मुख्यमंत्री ने जंगल कौड़िया, गोरखपुर स्थित स्व0 रामपति यादव
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया

छात्र-छात्राओं से संवाद कर सफलता के सूत्र दिए

आई0टी0आई0 में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के साथ कैंपस प्लेसमेंट,
कॅरियर काउंसलिंग और वर्क एक्सपोजर दिया जाये : मुख्यमंत्री

विद्यार्थियों की आय का मार्ग प्रशस्त हो, इसके लिए भविष्य
की जरूरतों पर आधारित कोर्सेस का संचालन किया जाए

मुख्यमंत्री ने ग्राम सिउरिया में रोहिन नदी पर 5719.57 लाख रु0
की लागत से बनने वाले पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया

कटनिया नाले के निरीक्षण के दौरान पाण्टून पुल बनाने के निर्देश

लखनऊ : 06 मार्च, 2025

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जंगल कौड़िया, जनपद गोरखपुर स्थित स्व0 रामपति यादव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की तथा उनसे संवाद किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आई0टी0आई0 में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के साथ कैंपस प्लेसमेंट, कॅरियर काउंसलिंग और वर्क एक्सपोजर दिया जाये। आई0टी0आई0 में विदेशी भाषाओं से सम्बन्धित कोर्सेस का संचालन भी किया जाए, जिससे विदेशों में नौकरी के लिए जाने वाले छात्रों को किसी प्रकार की भाषायी असुविधा का सामना न करना पड़े। स्थानीय आवश्यकतानुसार छात्रों को दक्ष बनाया जाये। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद विद्यार्थियों की आय का मार्ग प्रशस्त हो, इसके लिए भविष्य की जरूरतों पर आधारित कोर्सेस का संचालन किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें सफलता के सूत्र भी दिये। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें, क्योंकि डिटेलिंग से ही बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने स्वयं के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने की सीख दी। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्म अनुशासन, ट्रेनिंग के दौरान सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन करने तथा भविष्य की योजनाओं को लेकर कार्य करने का सही फ्रेमवर्क निर्धारित करने का मूलमंत्र भी दिया।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी ने ग्राम सिउरिया मे 5719.57 लाख रुपये की लागत से 4,941 हेक्टेयर में रोहिन नदी पर बनने वाले पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना की जानकारी प्राप्त करते हुए त्वरित गति से कार्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य समय से पूर्ण किया जाए। पम्पिंग स्टेशन का नियमित रूप से संचालन हो, जिससे यहां पर वॉटर लॉगिंग की समस्या का निदान होगा। उन्हांने बांध पर पिचिंग तथा संवेदनशील स्थलों पर बोल्डर पिचिंग कराने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त, उन्हांने कटनिया नाले के निरीक्षण के दौरान पाण्टून पुल बनाने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
------------


--

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने