उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड श्रीदत्त गंज में स्थित इटई मैदा के बजाज शुगर लिमि टेड उतरौला में 2024- 2025 का शुभारम्भ पंडित मयंकेश पति त्रिपाठी ने अपने वैदिक मंत्रो के उच्चारण व विधि विधान पूजन के तत्पश्चात कैन कैरियर मे गन्ना डाल कर इसका शुभारम्भ किया गया। इसअवसर पर बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय जनप्रतिधि एवं प्रसाशनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में देवी पाटन मंडल के उप गन्ना आयुक्त डाक्टर आर.बी. राम,उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार, बलरामपुर के गन्ना समिति के अध्यक्ष रंन्नू सिंह, गन्ना समिति उतरौला के अध्यक्ष तोता राम वर्मा, बलरामपुर नगर विधायक के प्रतिनिधि चंन्दन मिश्रा, पूर्व विधायक अनवर महमूद खां, पूर्व विधायक जग राम पासवान,पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह, बलरामपुर गन्ना समिति सचिव अविनाश सिंह, तुलसीपुर के सचिव रविन्द्र बाबू, एवं प्रगति शील किसान चन्द्र प्रकाश पाण्डेय,पूर्व प्रधानचार्य जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बजाज चीनी मिल के इकाई प्रमुख राकेश यादव, गन्ना महा प्रबंधक डॉक्टर आर पी सही ने प्रथम बैलगाडी को किसान बृजलाल एवं ट्राली कृषक अगया राम यादव को सम्मानित किया।इस अवसर पर एचआर हेड बृजेश चन्द्र मंडल, इंजीनियरिंग हेड कोमल सिंह, प्रोडक्शन हेड राघवेन्द्र श्रीवास्तव, अकाउंट हेड विनोद कुमार सिंह, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के पी सिंह,अशोक कुमार पाण्डेय, डॉक्टर विक्रमदित्य क्षेत्र के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।इकाई प्रमुख राकेश यादव ने कहा कि चीनी मिल के 36 गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना तौल की जायेगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know