शकील अहमद पुत्र असगर अली निवासी ग्राम रेहरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ने एक लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर विपक्षी गणो के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 219/2024 धारा 406/,506/,420 भाo दo विo मे थाना कोतवाली उतरौला पर दिनाँक 13/10/2024 को विरुद्ध 1.मोहम्मद ताहिर खान पुत्र रईस जमीर अहमद खान निवासी मझौवा कुर्थुवा थाना गैण्डास बुर्जुग जनपद बलरामपुर व हाल पता सिफा हॉस्पिटल के सामने डुमरियागंज रोड थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर 2. ताहिर अली पुत्र मुनव्वर अली निवासी नयानगर विशुनपुर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। विवेचना के दौरान पाया गया कि नामित अभियुक्त मोहम्मद ताहिर खान व ताहिर अली ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर वादी मुकदमा के साथ साथ अन्य कई लोगों के साथ कुवैत का वीजा बनवाने के नाम पर धोखे से चार लाख पैंतीस हजार रुपये हड़प लिया है वह कूटरचित वीजा तैयार कर पीड़ितों से मेडिकल कराये जाने के नाम पर 50,000 एवं मेडिकल में फेल हो जाने पर पुनः 1,00000 रुपये की मांग किये जाने पर अभियुक्त गणों के द्वारा दिये गये वीजा की दूतावास से सत्यापन कराये जाने पर सभी वीजा कूटरचित पाये गये,तमाम विवेचना करने पर पता चला कि अभियुक्त गण1. मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद रईश उर्फ जमीर अहमद खां 2. मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी ग्राम मझौवा कुर्थुवा थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर हाल पता ग्राम लालगंज थाना उतरौला जनपद बलरामपुर का नाम प्रकाश मे आया है। जिन्होने मोहम्मद ताहिर के कहने पर वादी मुकदमा व अन्य पीड़ितो को लखनऊ ले जाकर उनका मेडिकल कराया था,व मुकदमे से संकलित साक्ष्य के आधार पर धारा 467/468/471/120बी भाoदoविo की वृद्धि की गयी । अभियुक्त मोहम्मद ताहिर पुत्र मोहम्मद रईश उर्फ जमीर अहमद खां निवासी मझौवा कुर्थुवा थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर हाल पता ग्राम लालगंज उतरौला जनपद बलरामपुर वर्तमान समय मे दुबई मे है। जिनके बैंक खातों की जानकारी कर बैंक खाता सीज करने व वीजा कैन्सिलेशन कराने के समक्ष कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त मोहम्मद ताहिर पुत्र मोहम्मद रईश उर्फ जमीर अहमद खां उपरोक्त को प्रत्यर्पण कर गिरफ्तारी की जायेगी। पुलिस अधीक्ष क बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में
आज दिनांक 29/11/ 2024 को थाना कोतवाली उतरौला में उपनिरीक्षक स्वतंत्र देव गुप्ता,काoअजय विश्वकर्मा,काo सुरेन्द्र कुमार,काo अंकित चौरसिया के द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर पंजीकृत मुकदमा मुoअoसंo 219/2024 धारा 406/506/420/467/468/471/120 बी भाoदoविo में नामित अभियुक्त 1.ताहिर अली पुत्र मुनव्वर अली निवासी नयानगर विशुनपुर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर व प्रकाश में आये अभि युक्तगण 2. मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद रईश उर्फ जमीर अहमद खां,3. मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी गण मझौवा कुर्थुवा थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलराम पुर हाल पता ग्राम लालगंज उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पर रवाना किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know