राजकुमार गुप्ता 
उत्तर प्रदेश में कहने को तो राम राज्य और योगी सरकार है ,परंतु उसके बाद भी मथुरा जनपद के शेरगढ़ क्षेत्र में दबंगों की दादागिरी  इतनी चल रही है, कि दबंगों के सामने पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है, मथुरा के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में दबंग लोग किसी गैंग के बताए जा रहे हैं,दबंग लोग मामूली बात को लेकर सीधे दिनदहाड़े जनता में भय आतंक फैलाने के लिए फायर तक कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, नौ  जून समय करीब 6:30 बजे ग्राम राजपुर नगला पतराम भाग पीरपुर थाना शेरगढ़ जनपद मथुरा से जहां पर दबंग लोगों के द्वारा पीड़ित के घर के सामने  बने रास्ते पर बिना किसी परमिशन के सरकारी खरंजे को जेसीबी द्वारा तोड़ा फोड़ा जा रहा था, जैसे ही जेसीबी की आवाज पीड़ित एवं उसके परिजनों ने सुनी , और बाहर निकाल कर देख कि कुछ दबंग किस्म के लोग घर के सामने जेसीबी चला रहे हैं,  जेसीबी से खरंजा व पेड़ों को उखाड़ रहे हैं, पीड़ित पक्ष एवं उनके परिजनों द्वारा दबंग लोगों से जेसीबी को रोके जाने का आग्रह किया, परंतु दबंग लोग कहां मानने वाले थे, सभी लोग हाथों में लाठी डंडा लिए हुए थे और पीड़ित राजन सिंह पुत्र फूल सिंह पर एक साथ मिलकर दर्जनों लोगों ने हमला कर दिया, वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसमें दबंग लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए  दिखाई दे रहे हैं , फायर से पीड़ित राजन सिंह , बच्चे व महिलाए बाल बाल बचे,वही पीड़ित के द्वारा अपने  साथ हुई घटना की जानकारी डायल 112 ,so शेरगढ़ को दी वही जब ऐसो शेरगढ़ का फोन नहीं उठा तो उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी मथुरा पुलिस कप्तान को  फोन से मौके पर दी गई ,पुलिस कप्तान के आदेश से घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को आता देख दबंग लोग राजन सिंह को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए और कहां अब तो पुलिस आ गई है, तुझे बचा लिया है ,अगली बार तुझे नहीं छोड़ेंगे वहीं दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं, कि पीड़ित पक्ष उनसे घबरा रहा है, और कठोर कार्रवाई की अधिकारियों से मांग कर रहा है, परंतु अभी तक शेरगढ़ थाने में प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है, वहीं पीड़ित राजन सिंह पुत्र रामफल निवासी राजपुर नगला पतराम ने घटनाक्रम के बारे में पुलिस क्षेत्र अधिकारी कार्यालय छाता पर पहुंच कर बताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने