राजकुमार गुप्ता
मथुरा।छाता,नेशनल हाईवे 19 से यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले छाता शेरगढ़ व अकबरपुर शेरगढ़ दोनों मार्ग अब जल्द बनाकर तैयार होंगे, इन दोनों सड़क मार्ग का शिलान्यास आज कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के द्वारा छाता में किया गया।
पिछले कई  सालों से चली आ रही समस्या का जल्दी निवारण उत्तर प्रदेश की बिना भेदभाव वाली सरकार द्वारा किए जा रहा है, पानी,विद्युत, सड़क, अनेकों योजनाओं को सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के जनता के लिए समर्पित किया जा रहा है, इन मार्ग पर अनेकों जगहों से आने जाने वाले राहगीरों का अब आना-जाना सरल होगा, लोग 1 दिन में गंगा स्नान कर घर वापस आ सकते हैं,यमुना एक्सप्रेस वे और शेरगढ़ यमुना  नदी के ऊपर पुल बनने से छाता शेरगढ़ व अकबरपुर शेरगढ़ मार्गों की अहमियत आज बहुत ज्यादा बढ़ गई है, बिना भेदभाव वाली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस मार्ग को बहुत अच्छा सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है, इतनी अच्छी सड़क बनाकर जनता के लिए जल्द तैयार होगी ,सभी गावों पर सीसी बिछाई जाएगी एवं नाली निर्माण कराया जाएगा ,ताकि पानी के कारण सड़क फिर दोबारा से खराब ना हो ।जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा, इन दोनों प्रमुख सड़कों का शिलान्यास आज मेरे द्वारा किया गया है, सभी जनता के सहयोग की अति आवश्यकता है। नारायण, मंच संचालन एड छैल बिहारी द्वारा किया गया।
कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, छाता देहात प्रधान कृष्णकांत ऊर्फ बॉबी, चेयरमैन छाता प्रतिनिधि फाल्गुन, जिला पंचायत सदस्य हेमराज गुर्जर, रमेश पाल प्रधान, एडवोकेट रेवती रमण, एड ऊधम सिंह, राहुल प्रधान, महावीर प्रधान, चौधरी रूप किशोर, चौधरी परसोत्तम सिंह, बंटी पांचाल, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने