उत्तर प्रदेश,
 जनपद-महराजगंज ग्राम सभा शिकारगढ़ के निवासी को पैगामे ताजुश्शरिया कांफ्रेंस मदीना यूनिवर्सिटी अरबी कॉलेज नान पारा में मौलाना मुफ़्ती अख़लाक़ अहमद को मुफ़्ती के दस्तार बन्दी दी गई,साथ में अहसनुल केरात का खेताब देते हुवे मुफ़्ती अख़लाक़ अहमद के छोटे भाई हाफ़िज़ व कारी खैरुद्दीन अलिमी को भी केरत के दस्तार से नवाज़ा गया!
इस मौके पर पत्रकारों नें दी बधाई, इस्लाम धर्म में मुफ़्ती उनको कहा जाता है जो किसी भी मामले को लेकर उचित फैसला करें और जनता (लोगों) को गुमराह होने से बचाएं,वैसे तो हज़ारो मौलाना हैं, मगर मौलाना अख़लाक़ अहमद मुफ़्ती को उनके कार्यशैली को देखते हुवे ताजुश्शरिया कॉन्फ्रेंस के तहत उनको मुफ़्ती पद दिया गया जो काफ़ी सराहनीय कार्य है, मुफ़्ती अख़लाक़ अहमद के पिता नें इस मौके को देख कर बहुत ही खुश हुवे,और कहा यह सब बुज़ुर्गोँ के दुवावो की देंन हैं, मज़हबे इस्लाम में इसको सबसे अव्वल दर्जा माना जाता है, मुफ़्ती अख़लाक़ अहमद जी के बड़े चाचा नें भी अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस्लाम धर्म में यह सबसे ही उच्च व आला पद माना जाता है, जो हमारे भतीजे मुफ्ती अखलाक अहमद को सौंपा गया, यह बहुत ही सराहनीय कार्य है मुफ्ती अख़लाक़ अहमद पर बुजुर्गों का साया है, और इस्लाम धर्म में मौलाना व मुफ्ती अक्लक अहमद का बहुत ही अहम भूमिका रहा और उनकी बयानात को सुनकर के लोग काफी मुतासिर भी हुए, मुफ्ती अखलाक अहमद को उनकी दस्तार बंदी पर हमारे पूरे परिवार ने खुशी जाहिर की, हाफिज व कारी खैरूद्दीन अलिमी प्रबंधक मदरसा अरबिया सलामतुल उलूम (M.A.S. हाइस्कूल)व जमींतुज़्जोहरा गर्ल्स कॉलेज नें कहा कि हमारे बड़े भाई मौलाना मुफ्ती अख़लाक़ अहमद को इफ्ता व तहकीक के सनद के दस्तार बंदी पर बहुत ही खुशी जाहिर हुआ और यह उम्मीद रखते हैं कि ईसी तरह से इनको रब आगे की सफलता देता रहे,उनके चाचा गयासुद्दीन अंसारी नें भी ख़ुशी ज़ाहिर की!यह बुजुर्गों का फैज है, व हमारे सभी घरवालों की दुआओं की देन है,
मुफ़्ती अख़लाक़ अहमद को उलमाये केराम व असाताजाये केराम नें दोवावों से नवाज़ते हुवे मुबारक़ बादिया पेश की, जिसमें मुफ़्ती अबुल हसन (घुसी)हाफ़िज़ व कारी समीउल्लाह (घुसी)मुफ़्ती ताहिरुल क़ादरी (बस्ती) कारी गयासुद्दीन खान नूरी (मोगलहा)मुफ़्ती इज़हार अहमद फैज़ी (नौडिहवा)कारी इम्तियाज़ अहमद (बरगदही)कारी रिज़वान अहमद (नौडिहवा)मौलाना शामसाद अहमद (खरहरवा)मौलाना क़ुतबुद्दीन अशरफी, मौलाना कलामुद्दीन, मौलाना मोज़फ्फर, मौलाना मोक़ीम रज़ा फैज़ी (खरहरवा)कारी मोहम्मद रफीक,जमाल हैदर खान मुड़िला,
व सभी उलमा महराजगंज!
 *मौलाना मुफ्ती अख़लाक़ अहमद नें सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया*

इस मौके पर मौलाना मुफ़्ती अख़लाक़ अहमद के पूरे परिवार के लोगों नें उनको मुबारक बाद पेश की,
डॉ खुर्शीद अहमद प्रिंसिपल (M.A.S.)रियाजुद्दीन उर्फ़( राजू भाई)मास्टर मोहम्मद आरिफ, अनवर अली,शामसद अहमद, मौलाना मोहम्मद इस्माइल, हज़रत अली, फ़िरोज़ अहमद,मतिउल्लाह अंसारी (अंसारी टायर्स आनंदनगर)राज़िल मतीन अंसारी, साहिर मतीन अंसारी, अब्दुल क़ादिर, व आदि लोग!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने