राजकुमार गुप्ता
मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे पक्षकार दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि कई ग्रुप में धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं, इनकी जांच होनी चाहिए ,यह लोग सनातनियों के पीछे पड़े हुए हैं , उन्होंने कहा कि वह श्री कृष्ण जन्म भूमि से मीना मस्जिद और ईदगाह मस्जिद को हटाने वाला केस लड़ रहे हैं ,वह रात दिन अपने मंदिर के लिए न्यायालय में संघर्ष कर रहे हैं ,उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि जब तक मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे और नहीं जुता चप्पल अपने पैरों में पहनेंगे,वह नंगे पैर ही रहेंगे ,उन्होंने एक संकल्प लिया था की ईदगाह मस्जिद को गंगाजल से धोकर शुद्ध करेंगे तथा वहां पर लड्डू गोपाल जी का अभिषेक करेंगे ,इसी बात से कुपित होकर मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा उन्हें कई बार धमकियां दी गई ,अब भी ग्रुप में वॉइस मैसेज चल रहा है कि तू बहुत ईदगाह ईदगाह करता है ,तुझको ईदगाह में ही गाड़ देंगे ,तेरे परिवार को खत्म कर देंगे, तू ज्यादा मत बोल। लेकिन दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं रहूं या ना रहूं मेरा देश रहना चाहिए, मेरा मंदिर आजाद होना चाहिए ,मुझे कोई चिंता नहीं है ,मेरे मरने के बाद बहुत सनातनी हिंदू है जो इस लड़ाई को लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह शासन प्रशासन को कई बार लिखकर दे चुके हैं लेकिन शासन प्रशासन की न जाने क्या मनसा है, वह अब तक सुरक्षा नहीं दे पाया है, उन्होंने कहा कि यदि मेरी हत्या हो जाती है तो मथुरा जिला अधिकारी को जिम्मेदार समझा जाए ।क्योंकि मैं कई बार लिखित में दे चुका हूं फिर भी मथुरा प्रशासन सुरक्षा क्यों नहीं कर पाया है ,इसका कारण वही बता सकते हैं, मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को भी ट्वीट कर दिया है और जो भी उचित कार्रवाई होगी माननीय मुख्यमंत्री करेंगे ,उन्होंने कहा कि वह लड़ाई लड़ते रहेंगे चाहे कोई भी अंजाम हो, उन्होंने कहा हमने डरना कभी नहीं सीखा हम अपने फैसले पर अडिग हैं और सबूत के आधार पर साक्ष्य न्यायालय के द्वारा इस मंदिर को आजाद करा कर रहेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने