महराजगंज सेखुई ग्राम सभा मेंजगदंबा मिश्रा के घर से लेकर अश्वनी मिश्रा के घर तक रोड पूर खराब हो चुका है जो चार्ज है बरसात में आने जाने में लोगों को बहुत दिक्कत थी उठानी पड़ रही है रास्ते में चलने वाले लोग बहुत काफी परेशान हैं क्योंकि यहां मलिक का भी दिक्कत है और प्रधान से कई बार इसकी समस्या का समाधान के लिए कहा भी गया लेकिन प्रधान जी इसको सुनने के लिए तैयार ही नहीं है और इसे अनदेखा कर दे रहे हैं आप बताते हैं कि आए दिन इसी तरीके से लोग बरसात में पानी से गुजरते हैंजिससे गन्दा पानी भी नाली फूटने के कारण बाहर निकलता रहता है एवं जानवरों का खतरा बना रहता है किसी भी प्रकार का सांप कीड़े मकोड़े आज की काटने की संभावना बनी रहती है अखिल प्रधान जी क्यों अनदेखा का कार्य कर रहे हैं

वहीं पर एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सफाई के तहत विशेष योगदान दिया जा रहा है सफाई के क्षेत्र में सड़कों के क्षेत्र में काफी योगदान दिया गया लेकिन उनके इरादों और मनसा पर पानी फेरने वाले प्रधान गांव के विकास करने के वजह और कर दे रहे हैं विलुप्त।

अब यही देखना है कि आगे प्रधान जी इस पर क्या सड़क पर मरम्मत करवाते हैं जिम्मेदार इस पर क्या कार्यवाही करते हैं

रिपोर्टर - आशीष गुप्ता

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने