आम आदमी पार्टी के ये दो सांसद विशेष सत्र में नहीं ले सकते हिस्सा, विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा।

गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*



संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 22 सितंबर तक चलेगा। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों के पेश होने की उम्मीद है। हालांकि इस सत्र में आम आदमी पार्टी के दो सांसद शामिल नहीं पाएंगे। दोनों को मानसून सत्र के अंतिम दिन राज्यसभा से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था।

संजय सिंह को राज्यसभा से उपराष्ट्रपति और सभापति जगदीप धनखड़ ने निलंबित

किया है। उन पर अनुशासनहीनता, गलत आचरण, 56 बार वेल में आने और सदन की गरिमा को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। राघव चड्ढा को भी राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने निलंबित किया । चड्ढा पर गलत आचरण और सदस्यों की अनुमति लिए बिना उनका नाम सेवा विधेयक के प्रस्ताव पर इस्तेमाल करने का आरोप है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने