विजय शंकर दुबे की रिपोर्ट 

आज दिनांक 27.09. 2023 को पदोन्नति को लेकर  उत्तर प्रदेश  के विभिन्न जनपदों से शिक्षक शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ में एकत्र हुए  पदोन्नति को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 21 जनवरी 2023 को सचिव महोदय द्वारा आदेश जारी कर समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश वरिष्ठता सूची बनाने के आदेश दिये गये थे। लेकिन दर्जनो आदेश के बाद भी अभी तक मात्र 29 जनपदों की वरिव० हा सूची वेब साइट पर अपलॊड होगी जिसमे से अमेठी, हापुर प्रयागराज, आगरा समेत काफी जनपदों की वरिष्ठता सूची गलत जारी की गई  है माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा हाल में ही समस्त

विभागों की परोन्नति 30 सितम्बर तक पूरा करने के

सकत निर्देश दिये गये है लेकिन इतनी दीलाहवाली

के बाद बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति निर्धारित समय

पर पूर्ण होती नहीं दिख रही। प्रदेश के सभी जन पादों के शिक्षक वर्षो से प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर वर्षो से कार्य कर रहे हैं जवकि हमे सुविधायें सहायक अध्यापक दिया जा रही हैं ।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के चलते नौनिहालों का भविष्य अन्धकार हो रहा है।

प्रदेश पदोन्नति मोर्चा उत्तर प्रदेश  के बैनर तले आज पूरे प्रदेश के शिक्षक महानिदेशक स्कूल शिक्षा महोदय से मिले एवं महानिदेशक महोदय द्वारा सकारात्मक आश्वसन देते हुए प्रकिया शीघ्र
 शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया है 
 प्रदर्शन मे गणेश शंकर दीक्षित, अवनीश यादव, राजीव मो० - अरणसद, , योगेन्द्र यादव, बिबेक प्रताप सिंह, सन्दीप वर्मा, हेमन्त यादव, बलराम गुप्ता, अनूप, रोहित शुक्ला, अनूप प्रजापति आदि

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने