अपने बेटे-बेटियों का भला चाहते हैं, उनका भविष्य बनाना है, तो भाजपा को वोट दें : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री जी ने कहा- गरीबों के कल्याण के नाम पर अपना भला करते रहे हैं देश के कई परिवार













भोपाल। कोई गरीब नहीं चाहता कि उसके बच्चे गरीबी में रहें। लेकिन देश में कई राजनीतिक परिवार हैं, जो गरीब कल्याण के नाम पर अपने बेटे-बेटियों का भला करते रहे हैं। यह आपको तय करना है कि आप किस का भला चाहते हैं? अगर आपको गांधी परिवार का भला करना है, तो कांग्रेस को वोट दें। मुलायमसिंह के बेटे का भला चाहते हैं तो सपा को वोट दें। लालू यादव के बेटों का भला चाहते हैं तो राजद को वोट दें। शरद यादव की बेटी का भला चाहते हैं तो एनसीपी को वोट दें। फारुख अब्दुल्ला के बेटे का भला चाहते हैं तो नेशनल कांफ्रेंस को वोट दें। के. चंद्रशेखर राव के बेटे का भला चाहते हैं, तो टीआरएस को वोट दें। करुणानिधि के बेटों का भला चाहते हैं, तो डीएमके को वोट दें। लेकिन अगर आप अपने बेटे-बेटियों का भला चाहते हैं, पोते-पोतियों का विकास और भविष्य चाहते हैं, तो भाजपा को वोट दें। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मंगलवार को राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ विषय पर आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में अल्पकालीन विस्तारक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगतप्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया। संवाद कार्यक्रम में देश भर से चुने गए 3 हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, वहीं देश की 543 लोकसभाओं के 10 लाख बूथ इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। इसी क्रम में पन्ना के जिले के सभी बूथों में माननीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम को सुना गया। पन्ना नगर स्थानीय टाउन हॉल में माननीय मोदी जी की कार्यक्रम को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतानंद गौतम  श्री  बृजेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में सुना गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रवि राज यादव श्री तरुण पाठक श्री दुर्गेश शिवहरे श्री अभिलाष साहू श्री शशि राजे परमार श्रीमती शक्ति शर्मा श्रीमती संगीता शिवहरे श्री प्रमोद सिंह श्री महेंद्र जी यादव श्री शीलू मिश्रा श्री रत्नेश पटेरिया श्री अमित परमार श्री धर्मेंद्र नामदेव ,राकेशशर्मा श्री सुदीप वास्तव  श्री ऋषि राजा श्री दीपेशब्यास श्री महेश साहू और भी कई  कार्यकर्ताओं ने मोदी जी को सुना।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने