!!देवेंद्रनगर में प्रारंभ होगा बालक एवम बालिकाओं हेतु आत्मरक्षा कराते सहित मार्शल आर्ट्स के विभिन्न खेलों का निशुल्क शिविर !! 




!स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन पन्ना के द्वारा देवेंद्रनगर मे कराते सहित मार्शल आर्ट्स की विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षण का ग्रीष्म कालीन शिविर का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है जो कि मई से प्रारंभ होगा जून मे समाप्त होगा एवम 1 माह का पूर्णतया निशुल्क रहेगा

!स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन पन्ना के अध्यक्ष श्री कमलेश जैन जी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्शल आर्ट्स कराते फिटनेस स्पोर्ट्स एकेडमी देवेंद्रनगर संचालक एवम कराते कोच जिला प्रमुख सेन्साई कमल लखेरा जी द्वारा ज़ीरो मॉडल स्कूल के पास मार्शल आर्ट्स की विभिन्न प्रकार की कलाओं कराते, जूडो, ताईकवांडो, जू जित्सु, मुए थाई,सेल्फ डिफेंस  आदि का महिला प्रशिक्षकों द्वारा 1 माह का पूर्णता निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसका रेजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है! 

   !  उक्त प्रशिक्षण मे शामिल होने वाले खिलाडियों को सर्टिफिकेट वितरित किया जायेगा एवम बहुत उमदा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा! 

प्रशिक्षण की संपूर्ण व्यवस्था स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन पन्ना के पदाधिकारियों कमलेश जैन अध्यक्ष, ललित गुप्ता उपाध्यक्ष, शंभू सोनी संरक्षक, कुं जयंत सिंह जू देव (पिंकी राजा बमरी) संरक्षक, श्रीमति कमलेश सिंह बुंदेला सहसचिव, बबलू नायक संरक्षक,प्रमित अग्रवाल(संचालक रेनबो पब्लिक स्कूल देवेंद्र नगर) शुभम श्रीवास्तव व्यस्थापक,निक्की जैसवाल संरक्षक,रामरूप शुक्ला, प्रशांत जैन,रविकांत चौबे,अंकित गुप्ता, रोहित तिवारी,सतेंद्र बागरी, हिमांशु दुबे एवम आशीष गुप्ता संरक्षक मंडल द्वारा किया जायेगा!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने