सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
शिक्षा क्षेत्र बाजार के प्राथमिक विद्यालय पिपराग्रिंट में छात्र छात्राओं को गुणवत्तायुक्त मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापक पर एमडीएम में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है 
अंगनू,राम सुरेश, लल्लन,लालमणि,श्याम सुंदर, कनिकराम, सुखराम, विष्णु, शत्रोघन, बहादुर, राम जुगानी, परसराम, अजमत अली, आदि अभिभावकों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पिपराग्रिंट में मध्याह्न भोजन बनवाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक पर है लेकिन एमडीएम के नाम पर छात्र/छात्राओं को गुणवत्तायुक्त भोजन नहीं मिल पाता बच्चे विद्यालय का खाना खाने से कतराते हैं अधपका भोजन ही परोस दिया जाता है बच्चों को 
दाल सब्जी में नमक, मिर्चा का अनुपात अधिक होने से बच्चे खाना नहीं खा पाते इतना ही नहीं दाल में नाम मात्र की दाल डालकर हल्दी व नमक में पकाकर बच्चों को परोस दिया जाता है बेमन से बच्चे खाना खाने को विवश होते हैं 
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से प्राथमिक विद्यालय पिपराग्रिंट में गुणवत्ता पूर्ण मध्याह्न भोजन बनवाने की मांग की है 
प्रभारी बीईओ रेहरा बाज़ार ने कहा कि जाँच कर कार्यवाही की जाएगी
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने