जय भोले सेवा समिति द्वारा हर बीमारी का निःशुल्क इलाज- फ्री दवा फ्री जांच 20 तारीख को शाहाबाद मैं बीरेन्द्र महाराज


शाहाबाद(हरदोई)-जय भोले सेवा समिति  राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हर बीमारी का निशुल्क इलाज मुफ्त दवा मुफ्त जांच 20 तारीख को संकटा देवी मंदिर शाहाबाद में  निःशुल्क कैंप जिससे गरीब परिवारों का मुफ्त इलाज मुफ्त दवाई दी जाएगी मानव की सेवा ही ईश्वर भक्ति है समिति हर मोहल्ले में वार्ड सेवक बनाए जाएंगे जिससे जय भोले सेवा समिति द्वारा मिलने वाली सेवाएं जन जन तक पहुंच सके । जय भोले सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रयागराज  के वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू सिंह वह हाईकोर्ट के वकील लल्लू सिंह ने शाहाबाद गेस्ट हाउस पहुंचकर जय भोले सेवा समिति का सम्मान किया यह सम्मान पूरे जनमानस का है शाहबाद की जनता का है अध्यक्ष जी ने कहा की समिति द्वारा जो मानव की सेवा की जा रही है समिति नहीं स्वयं भोलेनाथ करता है कैंप लगवाने वाला भोलेनाथ कैंप में आने वाले भोलेनाथ सब कुछ करता है भोलेनाथ उनकी कृपा से  मेरा नाम हो रहा है आप सभी के हाथ जोड़कर प्रार्थना की जय भोले सेवा समिति 7 वर्षों से लगातार मानव सेवा के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया  है आप सभी लोगों से एक बात पूछना चाहेंगे 7 वर्षों में किसी नेता ने या शाहाबाद के सम्मानित जनता ने समिति का हाथ नहीं पकड़ा ऐसी कौन सी कमी रही उसको एक बार समिति को जरूर बताएं ताकि आप सभी का आशीर्वाद हमें समिति को मिल सके इस मौके पर लकी खान, सुल्तान,शिवपूजन राठौर,बरिष्ठ समाजसेवी राम सिंह राठौर, मदनसिंह पत्रकार ,शिवदयाल, लालाराम दीक्षित, पूजा गुप्ता ,रेनू वर्मा, रामू राठौर ,सुमन सिंह नीतू सिंह ,शोभा कुशवाहा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने