+डॉ0 ए0 के 0 श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ अयोध्या+
*प्रेस नोट*

*अयोध्या  जनपद की सीमा पर यातायात डायवर्जन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर)*
*दिनांक 01.11.2022 को अपरान्ह 12.00 बजे से दिनांक 02.11.2022 को रात्रि 23.00 बजे तक*
1.*लखनऊ की ओर से* – जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, कर्नेलगंज, उतरौला, हुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायवर्जन कराने की आवश्यकता है। 
2.*गोण्डा/बलरामपुर की ओर से* – अयोध्या होकर जनपद लखनऊ/बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर डायवर्जन कराने की आवश्यकता है।
3.*इलाहाबाद/सुल्तानपुर की ओर से* – अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायवर्जन कराने की आवश्यकता है। 
4.*अम्बेडकरनगर की ओर से* – अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों का अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन कराने की आवश्यकता है। 
5.*रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर* – आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर, कटका, महरुआ, अम्बेडकरनगर, टाण्डा कलवारी, पुल होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायवर्जन कराने की आवश्यकता है। 
6.*आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर से लखनऊ की ओर* – जो वाहन लखनऊ जाने हैं, उनको अम्बेडकरनगर से महरुआ कटका, सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ डायवर्जन करने की आवश्यकता है। 
*नोट- यह डायवर्जन व्यवस्था सरकारी वाहन एंव एम्बुलेंस, श्रद्धालुगणों के वाहनों को छोड़कर भारी वाहनों को डायवर्जन किया जाएगा।*

*चौदहकोसी परिक्रमा*
*चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर दिनांक 01/02-11-2022 से सुगम व सुरक्षित कराये के दृष्टि से निम्न स्थान पर पार्किंग की जायेगी।*
*1.गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा से आने वाले श्रद्धालुगण के वाहनों की पार्किंग-*
● नया रोडवेज हाई-वे (भारी वाहन)
● साकेत पुल के बायें साहनी (चार पहिया वाहन)
● बैकुण्ठ धाम के दायें व बायें खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
● बैकुण्ठ धाम के दायें व बायें खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
● दिल्ली सेवा संस्थान का खाली मैदान सरयू नदी पार बस्ती की तरफ (भारी वाहन/चार पहिया)
● सचिन जायसवाल का खाली मैदान सरयू नदी पार बस्ती की तरफ (भारी वाहन/चार पहिया)
*2.लखनऊ से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग-* 
● विवेक सृष्टि के सामने (चार पहिया)
● रामकथा कुन्ज का खाली मैदान (चार पहिया)
● रामकथा कुन्ज के सामने खाली मैदान (चार पहिया)
● चौरसिया रेस्टोरेन्ट के बगल मे खाली मैदान (चार पहिया)
● मल्टीलेबल पार्किंग बालुघाट बैरियर के बगल (दो पहिया)
*3.अम्बेडकरनगर, टाण्डा से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग –*
● यस पेपर मील के एस. निजी औद्योगिक प्रशिक्षण स्कूल सामने विद्यालय का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
● कुढाकेशवपुर प्लान्ट के बगल खाली मैदान (दो पहिया)
*4.सुल्तानपुर से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग* 
● डाभासेमर स्टेडियम मे (भारी वाहन/चार पहिया)
● एयरपोर्ट का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
*5.रायबरेली से आने वाले श्रद्धालुगणों के वाहनों की पार्किंग*
● गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कालेज का खाली मैदान (चार पहिया)
*6.लखनऊ बाराबंकी से आने वाले वाहनों की पार्किंग*
● पालीटेक्निक स्कूल का खाली मैदान (भारी वाहन/चार पहिया)
● जयपुरिया स्कूल के सामने खाली मैदान (चार पहिया)

चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर जनपद अयोध्या शहर/धाम के अन्दर वाहनों का डायवर्जन दिनांक 01-11-2022 को समय रात्रि 20.00 बजे से चौदहकोसी परिक्रमा समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा।*
1.अम्बेडकरनगर गोसाईंगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईंगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जायेंगे। 
2.टाण्डा माया बाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगें। 
3.देवकाली बाईपास से दर्शननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। 
4.अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
5.मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।  
6.सहादतगंज बूथ नं0 1 से सहादतगंज हनुमानगढ़ी व रोडवेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। 
7.गुदड़ी चौराहा से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। 
8.गुप्ता होटल तिराहा से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
9.साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमानगुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। 
10.आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
11.बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे कि तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
12.लकड़मण्डी चौराहा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*नोट- 1.शहर क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन देवकाली बाईपास मार्ग का प्रयोग करेंगे।* 
*2.जनपद अम्बेडकरनगर जाने वाले चार पहिया वाहन शान्ति चौक से होकर सुल्तानपुर रोड पूराकलन्दर थाने से पहले इटौरा होकर पूराबाजार होते हुए जायेंगे।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने