न्यूज रणजीत जीनगर
जालोर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर की सत्र 2022-23 की जिला स्तरीय स्काइट गाइड जिला मूल्यांकन समिति की बैठक गुरुवार को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालोर में आयोजित की गई सर्व प्रथम स्काउट गाइड प्रार्थना, परिचय, स्वागत के साथ शुरुआत की गई। सी.आर स्काउट एम. आर. वर्मा ने बताया की बैठक में सर्व प्रथम जिले का सत्र 2021-22 का उपलब्धि प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उसके बाद स्थानीय संघ के सचिव द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में बकाया कोटामनी स्टीकर राशि संख्यात्मक गुणात्मक वृद्धि, उद्योग पर्व, ग्रुप विजिट ग्रुप वर्षिक शिविर, द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जाँच राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति प्रमाण-पत्र, चक बुलबुल एक रात्रि शिविर 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में सहभागिता, आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।

और स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा सचिवों को लिखित में वार्षिक लक्ष्य आवंटित किये गये। बैठक में स्थानीय संघ के सचिव लादूराम भादू ने नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब गतिविधि के अर्तगत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विस्तार से अवगत कराया और स्थानीय संघ मालवाड़ा आर के सचिव हंजारीमल माली ने स्काउटर गाइडर की योग्यता वृद्धि कब बुलबुल, स्काउट गाइड रोवर रेंजर बिगनर्स कोर्स के बारे में अवगत कराया स्थानीय संघ चितलवाना के सचिव डॉ. उदाराम खिलेरी ने स्काउट गाइड की योग्यता वृद्धि एवं पक्षियों के लिए अधिक से अधिक चुग्गा पात्र एवं परिण्डे लगाने पर अवगत कराया और राष्ट्रय गान के साथ बैठक का समापन हुआ।

स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर पक्षियों के लिए परिण्डे भी लगाये गये। बखेडूराम स्काउटर रा.उ.मा.वि. कुआरडा ने स्काउट गाइड जिला मुख्यालय को एक छत पंख भेट किया और स्थानीय संघ सचिव भीनमाल डा. घनश्याम कुमार व्यास ने एक छत पंखा देने की घोषणा की है।

इस अवसर पर स्थानीय सचिव सांचौर लादूराम भादू स्थानीय संघ सचिव चितलवाना डा. उदाराम खिलेरी, स्थानीय संघ रानीवाड़ा मालवाडा आर से हजारीमल माली, स्थानीय संघ सचिव भीनमाल डा. घनश्याम कुमार व्यास, स्थानिय संघ सायला से सहायक सचिव छगनलाल खटीक, स्थानीय संघ जसवंतपुरा से सचिव सोहनलाल टेलर, स्थानीय संघ बागरा से सहायक सचिव श्रवण कुमार, स्थानीय संघ आहोर से सहायक सचिव बखेडूराम, स्थानीय संघ जालोर से सहायक सचिव कपिल मूदगल एवं श्रीमती रजिया बेगम, श्रीमती दुर्गा चौहान गाइडर एवं कानाराम, बाबूलाल गोदारा, गजाराम, जामताराम, उद्यमसिंह चाहर, दलपतसिंह जादा देरामराम रत्नाराम, बाबूलाल माकड, गोपाराम, झालाराम गुर्जर, अश्विनी कुमार आदि स्काउटर गाइडर उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने