दिल्ली।जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय महामन्त्री दीपक चौरसिया ने जारी किया प्रत्याशियों की पहली सूची जिसमे लोकसभा 66 देवरिया सदर से जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर दास चौरसिया, लोकसभा 61 बस्ती से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रामप्रसाद चौरसिया, लोकसभा 63 महराजगंज से विन्द्रेश चौरसिया, लोकसभा 64 गोरखपुर से धर्म राज चौरसिया, लोकसभा 65 कुशीनगर से मनोज कुमार अग्रहरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।पूर्वांचल में चौरसिया समाज की जनसंख्या 35 लाख से अधिक है।भाजपा द्वारा पूर्व के चुनावों में 22 सितम्बर 2022 को गोरखपुर के बरगदवा की रैली में वीडियो कॉलिंग द्वारा घोषणा की गई थी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास जी को 2024 के लोकसभा चुनाव में एक सीट दी जायेगी।जिसमें जनहित किसान पार्टी के हजारों सक्रिय कार्यकर्ताओं, नेताओं ने भाग लिया था।
जो वादा भाजपा ने किया था अब वो  समय आ गया है और दिए गए वादे के अनुसार देवरिया सदर  सीट पर चौरसिया श्यामसुंदर दास जी को जल्द प्रत्याशी घोषित किया जाए।अगर भाजपा गोरखपुर क्षेत्र की देवरिया सदर लोकसभा सीट हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास जी को देती है तो हम वचन देते है कि सभी उम्मीदवारों को वापस कर लिया जाएगा।और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास जी के देवरिया सदर लोकसभा सीट पर लगा दिया जाएगा ताकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े अन्तर से विजयी हो और हमारे समाज का भी नाम रोशन हो,अन्य जगह भाजपा का समर्थन किया जाएगा।अगर ऐसा नही होता है तो हम लोगो की चुनावी रणनीति पूरी तरह फिट है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने