जलालपुर अंबेडकर नगर :- सामाजिक संस्था पैगाम फाउंडेशन द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। माह रमजान इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण महीना है इसमें लोग रोजा रखते हैं और रोजा रखने पर उन्हें गरीबों की भूख,प्यास का एहसास होता है तथा रूहानी तौर पर गलत कामों से बचने की तरबियत हासिल होती है। इस आयोजन पर पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम से तमाम मुस्लिमों में आपसी भाईचारा देखने को मिलता है। रोजेदार को इफ्तार कराना सवाब का काम है और इसको कराने वालों को भी रोजे के बराबर सवाब मिलता है। नगर पालिका परिषद जलालपुर के सभासद अतीक उर रहमान ने कहा कि रमजान माह की अच्छाइयों से समाज को सीख लेनी चाहिए आज के आधुनिक दौर में लोग धर्म के बताए रास्ते से भटक रहे हैं रोजा उनके लिए आदर्श है। ग्राम पंचायत सेक्रेटरी फिरदौस आलम अंसारी ने कहां की इफ्तार पार्टी का उद्देश्य देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है और आपसी सदभाव कायम करना है यह कार्यक्रम हमें आपस में सामाजिक सौहार्द सिखाता है जिसको हमें अपनाने की आवश्यकता है। बादशाह हुसैन प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बनबहा सिरखिनपुर सुल्तानपुर ने रमजान के इस पवित्र महीने के त्योहार ईद को आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की लोगों से अपील की और देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इस आयोजन में मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी प्रबंधक मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, खुर्शीद रब्बानी, फर्रूख हसन, मोहम्मद अरशद डायर, मोहम्मद आलम, अरशद कमाल, मोहम्मद एहतेशाम,मोहम्मद आफाक, अन्य रोजेदारों की भीड़ उपस्थित रही।

खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें । मो .9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने