उतरौला(बलरामपुर) भयानक लू के चलते अस्पतालों के अंदर डायरिया के मरीज भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।मौजूदा समय में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उतरौला में आउटडोर मरीजों में दर्जनों की संख्या डायरिया से पीड़ित मरीजों की आ रही है।जबकि काफी संख्या में मरीज प्राइवेट अस्पतालों व झोलाछाप डाक्टरों के पास जा रहे हैं।
इस समय दिन में तापमान 45डिग्री के पार जा रहा है बढ़ती गर्मी से सभी आयु वर्ग के लोग परेशान हैं।और बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं।ऐसे में स्वास्थ विभाग लोगों को मौसम से बचाव के प्रति जागरूक करने में जुटा है।
       सीएचसी उतरौला प्रभारी डा0चन्द्र प्रकाश सिंह ने गर्मी को देखते हुए लोगों से इससे बचाव करने की अपील की है,ताकि बीमार होने से बचा जा सके।इस साल रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है लोग लू के थपेड़ों से बुरी तरह परेशान हैं गर्मी के चलते लोग बीमारी के चपेट में आ रहे हैं।अस्पतालों में आम दिनों के मुकाबले कहीं ज्यादा लोग उपचार कराने पहुंच रहे शनिवार दोपहर 11बजे तक 250 मरीज का पंजीयन हो चुका हैं,उल्टी दस्त के 12मरीज भर्ती हैं, इनमें डायरिया के मरीजों की संख्या ज्यादा है डायरिया सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर रहा है।लगातार बढ़ते तापमान के साथ साथ  गर्म हवा लू का प्रकोप भी बढ़ गया है लू से जनहानि भी हो सकती है इसके असर को कम करने के लिए और लू से होने वाली जनहानि की रोकथाम के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है।कड़ी धूप में कम से कम बाहर निकलें,जितनी बार हो से पानी पियें,हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहने,धूप से बचने के लिए गमछा,टोपी,छाते का इस्तेमाल करें तली भुनी चीजों से जहां तक हो सके परहेज करें भोजन के दौरान खीरा,प्याज आदि का सलाद का सेवन करें जो शरीर के अंदर पानी की कमी को पूरा करती है ।तबियत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ के सेवन से बचें।सेहत का ख्याल करते हुए बासी भोजन व कटे सड़े फलों का सेवन कदापि न करें एहतियात बरतें।

असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने