औरैया // शासन के सख्त तेवर के चलते जनपद का प्रशासनिक अमला पहले से ज्यादा अलर्ट एवं सक्रिय दिख रहा है गलती होने से पहले ही उसमे सुधार करने के लिए भाग लगानी शुरू कर दी है तहसील से लेकर ब्लाक कार्यालयों का जिलाधिकारी द्वारा लगातार दौरा किया जा रहा है यहाँ पर गौशालाओं से लेकर फरियादियों से जुड़े महकमों तक वह पहुंच रहे शनिवार को बिधूना तहसील का निरीक्षण करते हुए उन्होंने SDM राजस्व एवं SDM प्रशासनिक व राजस्व कर्मियों से कहा कि यदि चक्कर लगाते फरियादी मिले तो खैर नहीं फरियादियों का कोई भी कार्य समय से नहीं किया जाता केवल उन्हें दौड़ाया जाता है जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव का मुआयना बिधूना तहसील में दोपहर करीब 11:30  बजे शुरू हुआ परिसर में गंदगी मिली अभिलेख भी दुरुस्त नहीं मिले जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने नाजिर को निशाने पर लिया SDM लवगीत कौर को भी सख्त चेतावनी में कहा आगे से ऐसा न हो और कहा कि शासन की मंशा के तहत ही सारे कार्य होने चाहिए मनमानी नहीं चलेगी किसी की फरियादियों को तत्काल सुना जाए उनका फीडबैक भी लें समस्या दूर हुई या नहीं जाँच अधिकारी से पूछते हुए स्वयं ही सारे रिकार्ड चेक किए कि सब ठीक है या नहीं जिलाधिकारी के इस रुख को देख तहसील में खलबली रही कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों के चेहरे पर डर साफ साफ दिखा जाँच के दौरान उन्होंने दिवंगत कर्मियों के अभिलेखों को दुरुस्त करते हुए निर्देश दिए कि उनके स्वजन को सहायता राशि समय रहते मुहैया कराई जाए जाते जाते भी उन्होंने सभी अधिकारियों को पुनः फटकारते हुए कहा कि सभी आदेशों का असर तत्काल दिखे मैं किसी भी समय आकर औचक निरीक्षण कर सकता हूँ। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने