*अयोध्या।*

* आज शहर में यातायात डायवर्जन 27 को समय 17ः00 बजे से समाप्ति तक लागु रहेगा।*

*1.* बाद समाप्त मतदान सभी पोलिंग पार्टियो के वाहन सहादतगंज बाईपास बूथ 01 से वाया कचहेरी से रोडवेज से पोस्ट आफिस चौराहा से दाहिने मुडकर पुष्पराज चौराहा से जी0आई0सी0 ओवरबृज तिराहे पर पोलिंग पार्टियो को उतारकर  सभी वाहन ओवरबृज से होते हुए मकबरा तिराहे से दाहिने मुडकर शांति चौक के रास्ते अपने गन्तब्य को जायेगें।

*2.* पोलिंग पार्टिया जी0आई0सी0 ओवरबृज तिराहे पर उताकर जी0आई0सी0 मुख्य गेट से ईवीएम लेकर प्रवेश करेगे।

*3.* शहर के अन्दर की समस्त पोलिंग पार्टिया रिकाबगंज चौराहा से पुलिस लाइन तिराहा से वाये मुडकर पुष्पराज चौराहे होकर जी0आई0सी0  जायेगे।

*4.* किसी भी दशा में पोलिंग पार्टी के वाहन शहर के अन्दर मतदान केन्द्रो को छोडकर सहादतगंत बूथ 01 के अलावा किसी अन्य मार्ग से प्रवेश नही करने दिया जायेगा।

*5.* देवकाली बाईपास से शहर की तरफ भारी वाहन के प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

*6.* मनूचा तिराहा से फतेहगंज की तरफ आने वाले  चार पहिया/तीन पहिया  वाहन से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

*7.* नाका अग्रसेन की तरफ से आने वाले कामर्शियल वाहनों का डायवर्जन रामनगर तिराहा से मोदहा की तरफ जायेगें।

*8.* पुष्पराज चौराहे से जी0आई0सी0 स्कूल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।

*9.* रिकाबगंज से कसाबाड़ा फतेहगंज की तरफ चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का प्रवेश प्रर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

*10.* खिडकी अली बेग से जीआईसी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगंे।

*11.* मकबरा तिराहे से जीआईसी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने