भारत////भारत चुनाव आयोग ने फूंका चुनावी बिगुल: 

- पंजाब, उत्तराखंड, गोवा में एक चरण में चुनाव
- मणिपुर में दो चरणों में चुनाव 


- यूपी में सात चरणों में वोटिंग 

- १० फ़रवरी से वोटिंग शुरू और १० मार्च को होगी काउंटिंग. 
#ElectionCommissionOfInda
 चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स: 
- चुनाव प्रचार डिजिटल और वर्चुअल तरीक़े से ही होंगे. 
- बाहर निकलकर किसी भी तरह का प्रचार नहीं हो सकता.
-घर घर जा सकते है लेकिन सिर्फ़ ५ लोग एक साथ जाएँगे.
- जीत के बाद विजय यात्रा भी नहीं निकाली जा सकती.

- C-vigil ऐप के ज़रिए शिकायत हो सकती है


 चुनाव आयोग ने  प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर सार्वजनिक किया 
- UP में २९ फ़ीसदी वोटर पहली बार वोट करेंगे. 
- एक बूथ पर अधिक से अधिक १२५० वोटर
- १६ फ़ीसदी पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ी
- १६२० पोलिंग स्टेशन पर सिर्फ़ महिलाओं की तैनाती
- सभी बूथ पर कोविड नियमों का पालन होगा. 
#ElectionCommission



 प्रदेश में चुनावी अचार संहिता लागू..


 उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे विधानसभा के चुनाव।
प्रथम चरण-10 फरवरी
द्वितीय चरण-14 फरवरी
तृतीय चरण-20 फरवरी
चतुर्थ चरण-23 फरवरी
पंचम चरण- 27 फरवरी
छठा चरण- 3 मार्च
सातवाँ चरण - 7 मार्च

10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजें आएंगे। #उत्तरप्रदेश_विधानसभा_चुनाव

 पोलिंग की टाइमिंग 1 घण्टा ज़्यादा होगी EC
 घर घर प्रचार के लिए अधिकतम 5 व्यक्ति।
~ चुनाव आयोग
 15 जनवरी तक कोई रोड शो, पदयात्रा, बाइक - साइकिल रैली नही होगी। कोई नुक्कड़ सभा भी नहीं होगी।
~चुनाव आयोग
 यूपी में चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे। आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा। पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभाओं में चुनाव होगा।
 यूपी में चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे। आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा। पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभाओं में चुनाव होगा।

"उम्मीदवारों को अपना आपराधिक इतिहास अखबार व टीवी चैनलों पर तीन बार प्रकाशित करवाना होगा।"

उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दी संवाद न्यूज़
भारत
9129813351

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने