समाज के शोषित वंचित लोगों को न्याय दिलाना मौर्य परिषद का मुख्य उद्देश्य:- उमेश कुमार मौर्य


बहराइच। रविवार को शहर के बंजारी मोड़ स्थित मौर्या ट्रैक्टर एंजेंसी के हाल में प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद अखंड भारत के तत्वाधान में जिला स्तरीय मौर्य शाक्य सैनी कुशवाहा महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य ने किया।जबकि कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार मौर्य ने किया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य व विशिष्ट अथिति प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार मौर्य, प्रदेश मंत्री स्वामीनाथ मौर्य, प्रदेश महामंत्री नन्द किशोर मौर्य, प्रदेश प्रवक्ता सीमा कुशवाहा रहे।कार्यक्रम से इससे पहले झिंगहाघाट व डिगिहा तिराहा स्थित मेगा मार्ट के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश मौर्य का स्वागत किया गया। वही से पंचशील यात्रा चाँदपुरा, छावनी चौराहा, अग्रसेन चौक, डिगिहा तिराहा, गुरुनानक चौराहा, पानी टंकी, डीएम चौराहा, केडीसी होते हुए बंजारी मोड़ स्थित मौर्या ट्रैकटर्स एजेंसी के पास समाप्त किया।महा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य ने कहा की मौर्य परिषद समाज पे हो रहे शोषण व समाज के बच्चों के शिक्षा आदि पर कार्य करती है। आज के समय में हमारे समाज के बेटियों के साथ हत्या व बलत्कार जैसी घटनाये घट रही है। पत्रकारों से बातचीत करते हैं मुख्य अतिथि ने श्री मौर्य ने कहा कि मौर्य परिषद प्रदेश के सभी मंडलो में 6 बिन्दुओ को लेकर मौर्य सम्मेलन किया जा रहा है और उसमे सभी राजनैतिक दलों से मांग करती है कि
 1- लखनऊ में जो सरकार सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक महान की विशालकाय प्रतिमा को स्थापित करवाएगी ।
 2-उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सम्राट चन्द्रगुप्त और सम्राट अशोक की प्रतिमा और सम्राट भवनों का निर्माण जो सरकार निर्माण कराएगी।
3. सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक महान की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश जो सरकार घोषित करवायेगी।
4. मौर्य शाक्य सैनी के लोगो को विधान सभा के 50 प्रतिशत टिकट जो दल देगा|
5. मौर्य शाक्य सैनी का मुख्यमंत्री का चेहरा जो दल घोषित करेगा|
6.मौर्य समाज के बच्चों के लिए निशुल्क छात्रावास शहर में जो सरकार बनवा कर उपलब्ध कराएगी।
इन 6 बिन्दुओ को जो कोई भी राजनैतिक दल ये मांग मानती है मौर्य परिषद उसी दल का स्पोर्ट करेगी अगर मांग नहीं मानी जाती है तो चुनाव का मौर्य परिषद पूर्ण रूप से बहिष्कार करेगा।
इस दौरान कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष अजय मौर्य,देवी पाटन मंडल अध्यक्ष अजय मौर्य, मंडल प्रभारी संतोष कुमार मौर्य,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मंजू मौर्य, जिला सलाहकार जीवन लाल मौर्य, दिलीप मौर्य, डॉ पवन मौर्य, लोकेश मौर्य, मनीष मौर्य,मनीराम मौर्य,डॉ सोमनाथ मौर्य, राम अवध सिंह कुशवाहा, डॉ अखिलेश कुमार मौर्य, रामेश्वर पवन,दीपक मौर्य, प्रधान अंजन मौर्य,मंशाराम मौर्य, राम नरेश मौर्य, कमलेश मौर्य, अनिल कुमार मौर्य, राधे श्याम मौर्य आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर शिव कुमार मौर्य, प्रदीप मौर्य, गोमती प्रसाद मौर्य, बुद्धि सागर मौर्य, सुशील मौर्य, ललिता मौर्या, संजना मौर्या, सरिता मौर्य, आदर्श मौर्य,दिनेश मौर्य,इंद्र मौर्य व अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने