बलरामपुर। मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को गणेशपुर मंडल के शक्ति केंद्र धवाई में भाजपाइयों ने बैठक आयोजित की।
बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी राहुल रस्तोगी ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है। प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह बूथ स्तर पर जाकर सत्यापन करें, नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करें और किसी भी त्रुटि को समय रहते ठीक कराए। भाजपा का हर कार्यकर्ता एक-एक मतदाता तक पहुंचाने का संकल्प लेकर कार्य करें। श्री रस्तोगी ने कहा कि यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनसंपर्क और जनभागीदारी का सशक्त माध्यम है। संगठन का सशक्त आधार बूथ होता है और बूथ तभी मजबूत बनेगा जब वहां का बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद्र संयोजक अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निभाए। सभी कार्यकर्ता 4 दिसंबर तक इस अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करें। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मनोज तिवारी, बूथ अध्यक्ष मुरारी प्रसाद यादव, बैद्यनाथ शुक्ला मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know