पेंशन के बहाने युवती को फंसाया,शादी का झांसा देकर शारीरिक व आर्थिक शोषण का आरोप
जिला कोषागार का बाबू निकला ठग, 7 लाख हड़पकर दूसरी से रचा ली शादी
गोंडा। जनपद गोंडा के जिला कोषागार में तैनात एक बाबू द्वारा भरोसे और पद का दुरुपयोग कर युवती के साथ धोखाधड़ी, शारीरिक शोषण और लाखों रुपये ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि पेंशन से जुड़ा काम दिलाने का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ाईं, शादी का वादा किया और फिर लंबे समय तक उसका शोषण करता रहा। पीड़िता के अनुसार, आरोपी बाबू आशीष सिंह ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए भरोसे में लिया। शादी का झांसा देकर न सिर्फ शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि अलग-अलग बहानों से उससे करीब 7 लाख रुपये भी ऐंठ लिए। जब युवती ने शादी की बात को लेकर दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करने लगा और अंततः दूसरी युवती से शादी कर ली। इस धोखाधड़ी से आहत पीड़िता ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बाबू आशीष सिंह पुत्र राज कुमार सिंह निवासी ग्राम पिपरी रावत कटरा बाजार, कटरा बाजार, गोंडा के खिलाफ धोखाधड़ी, यौन शोषण और विश्वासघात समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली नगर पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले से जुड़े लेन-देन, कॉल रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि आरोपी ने अपने सरकारी पद का इस्तेमाल कर पहले भी इस तरह की हरकतें तो नहीं की। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी दफ्तरों में बैठे कुछ भ्रष्ट और चरित्रहीन कर्मचारियों की पोल खोल दी है, जो पद और भरोसे की आड़ में मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know