गोंडा में भीषण ठंड व शीतलहर का कहर,डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 24 से 26 दिसंबर तक बंद करने के दिये आदेश 



गोण्डा। जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।

यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्डों पर लागू होगा। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

हालांकि अवकाश के दौरान परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और अपार आईडी, एमबीयू, स्कूल प्रोफाइल सर्टिफिकेशन एवं एसआईआर (SIR) से संबंधित कार्यों का निस्तारण करेंगे।

जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने