बलरामपुर- जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा उतरौला–गौरा चौराहा–तुलसीपुर मार्ग पर चल रहे चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता तथा मानकों की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह मार्ग देवीपाटन मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से यातायात व्यवस्था सुचारु होगी तथा श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस दौरान संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know