गोंडा में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराज़गी, अवकाश के दिनों में भी विद्यालय खोलने के आदेश।
बीएलओ ऐप पर डिजिटाइजेशन में सुस्ती, 4 दिसंबर तक हर हाल में कार्य पूरा करने के निर्देश
23, 25 और 30 नवंबर को स्कूल रहेंगे खुले, प्रधानाध्यापकों को मदद के लिए अनिवार्य उपस्थिति आदेश
मुख्यालय छोड़ने पर रोक, बिना अनुमति बाहर जाने पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी।
गोण्डा, 21 नवम्बर 2025। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर चल रहे इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में अपेक्षित गति नहीं मिलने पर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को पंजीकृत मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्र प्राप्त कर उन्हें BLO ऐप पर डिजिटाइज करना था, परंतु 21 नवम्बर 2025 तक कार्य की प्रगति अत्यंत कम पाई गई। आयोग द्वारा 04 दिसम्बर 2025 तक गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जिसे हर हाल में पूर्ण करना अनिवार्य है। कार्य की महत्ता और समयबद्धता को देखते हुए जिलाधिकारी ने बड़े स्तर पर व्यवस्थाओं में सख्ती लागू की है। आदेशानुसार 23, 25 एवं 30 नवम्बर 2025 को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद जनपद के सभी विद्यालय खुले रहेंगे। संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को अपने विद्यालय में उपस्थित रहकर BLOs को गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य में आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही चुनावी कार्य में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लगाए गए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 04 दिसम्बर 2025 तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम–1951 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील है और इसे किसी भी स्थिति में समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know