औरैया // गलत तौल कर ग्राहकों को ठगने वाले दुकानदारों पर बाट माप विभाग ने कार्रवाई की है अप्रैल से नवंबर माह के बीच जिले में इस तरह के कुल लगभग 171 प्रकरण सामने आए, जिनमें संबंधित दुकानदारों को दोषी पाया गया सभी पर कुल 279000 से अधिक रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जांच के दौरान कई दुकानों पर वजन कम देने मानक से अलग बाट का उपयोग करने और इलेक्ट्रॉनिक कांटों में छेड़छाड़ जैसे मामले पकड़े गए विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगे भी नियमित रूप से बाजारों में अभियान चलाया जाएगा दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वे केवल मानक और सत्यापित माप तौल उपकरणों का ही उपयोग करें, वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी वहीं उपभोक्ताओं से भी अपील की गई है कि यदि कहीं भी उन्हें कम तौल या गलत माप की आशंका या ऐसा कर रहे हो तो इसकी शिकायत करें ताकि समय रहते ऐसे दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई की जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know