बलरामपुर- जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा आज निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन, हॉस्टल, साइड डेवलपमेंट कार्य के कार्य में प्रगति के विभिन्न चरणों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने प्रथम तल तक के फिनिशिंग कार्य एवं साइड डेवलपमेंट कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण में उपयोग की जा रही सभी सामग्रियों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु श्रमिकों की संख्या बढ़ाने तथा कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही विश्वविद्यालय के लिए प्रस्तावित अलग विद्युत फीडर के कार्य को भी गति देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी (भवन) सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know