उतरौला बलरामपुर- थाना सादुल्लाह नगर में स्थित ग्राम फरेंदा खुर्द में ग्रामीणों को एक दुर्ल भ प्रजाति का काला गिद्ध घायल अवस्था में मिला। ग्रामीणों ने देखा कि कौवों का एक झुण्ड गिद्ध पर हमला कर रहा था। स्थिति को गम्भीर देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।सूचना मिलते ही सादुल्लाह नगर के वन रेंज की टीम के वन दरोगा बहुश्रुत यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर गिद्ध को सुरक्षित रेस्क्यू किया। टीम ने सावधानी पूर्वक से गिद्ध को पकड़कर प्राथमिक देखभाल प्रदान की।वन दरोगा बहुश्रुत यादव ने बताया कि ग्रामीणों की तत्पर ता से इस दुर्लभ काले गिद्ध को बचाया जा सका है। घायल गिद्ध को फॉरेस्ट सेन्टर भेजा जाएगा, जहां उसका प्राथमिक उपचार एवं विस्तृत जांच की जाए गी। पूरी तरह स्वस्थ होने पर इसे सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्यवाही और सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना की।गौरतलब हो कि गिद्ध आजसंकट ग्रस्त श्रेणी में शामिल हैं, और इनका संरक्षण जैवविविधता सन्तुलन के लिए अत्यन्त आवश्यक माना जाता है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know