आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में CSK के हाथों 14.20 करोड़ में बिके अनकैप्ड प्लेयर कार्तिक शर्मा सुर्खियों में हैं. कार्तिक का सफर पूरे परिवार के संघर्ष की अनोखी दास्तान है.अपने समय में तेज गेंदबाज़ रहे पिता मनोज शर्मा का करियर पैर में चोट लग जाने के कारण 28 साल की उम्र में ख़त्म हो गया. लेकिन, पिता ने बेटे को क्रिकेटर बनाने का सपना देखा और उसे साकार करने के लिए पूरे परिवार ने अपना सबकुछ झोंक दिया। स्कूल और कोचिंग में पढ़ाकार पिता ने भरतपुर बेनरा गाँव में 200 गज का प्लाट खरीदा था, जिसे बेचकर गेंद फेकने वाली मशीन और नेट खरीदा. किराए के प्लाट पर ढाई साल की उम्र में कार्तिक ने प्रैक्टिस शुरू की, लेकिन ईर्ष्यावश कुछ लोग मशीन उठा ले गए और नेट जला दिया. लेकिन पिता ने हिम्मत नहीं हारी. सोने की चेन बेचकर गोयनका चाहर अकादमी में कार्तिक का दाखिला करवाया. U-14 टीम में सेलेक्शन के बाद अच्छी किट और खेल की अन्य सामग्री जुटाने के लिए मां ने अपने गहने बेच दिए. छोटे भाई ने खेल सामग्री की दूकान खोली, घर बनाया और अभी पूरा परिवार उनके बोदला में रहता है। परिवार के साथ कार्तिक की कड़ी मेहनत रंग लाई और अब वह CSK टीम के साथ जुड़ कर बड़े फलक पर उड़ने को तैयार है. 30 लाख के बेस प्राइस से 47 गुना ज्यादा रकम देकर CSK ने उसे अपने साथ जोड़ा है. कार्तिक प्रशांत वीर के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. रणजी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know