बलरामपुर/किसानों के सम्मान में समाजवादी  पार्टी मैदान में।
मंगलवार को  जनपद बलरामपुर मुख्यालय पर  सपा द्वारा किसानों के हित में एक बड़ा आंदोलन किया गया।

जिले की बलरामपुर एवं तुलसीपुर चीनी मिलो द्वारा क्षेत्रीय किसानों का गन्ना क्रय बहुत धीमी गति से किया जा रहा है जिससे किसानों को गेहूं बुवाई में देरी हो रही है।
साथ ही क्षेत्र के बाहर से दूसरे जनपद से उपरोक्त चीनी मिलें गन्ना क्रय कर पेराई कर रही हैं जिससे स्थानीय किसान परेशान है । छोटे किसान पेड़ी गन्ना बेचकर गेहूं की बुवाई की आस में बैठे हुएं है। लेकिन उन्हें गन्ने की पर्ची नहीं जारी हो रही हैं ।बाहरी गन्ना क्रय करने से स्थानीय गन्ना क्रय की गति बहुत धीमी होने के कारण किसान बहुत परेशान हैं किसानों की इस समस्या पर न तो स्थानीय सत्ता के नेता ध्यान दे रहे हैं न ही जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी।
जनपद के  बजाज चीनी मिल इटई मैदा द्वारा किसानों को गन्ने का पैसा भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है इससे किसानों में रोष है। उपरोक्त मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा विधायक गैसड़ी राकेश कुमार यादव व पूर्व विधायक मसूद के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सक्षम अधिकारी महोदया को ज्ञापन दिया गया। धरने से पहले सपाइयों ने एक रैली निकाला कर किसानों की समस्या दूर करने गन्ना पर्ची जारी करने और गन्ने का भुगतान कराने की मांग की ।।गैसड़ी विधायक ने कहा चाहे कोई नेता सत्ता में हो या बाहर किसानों की समस्या सबसे पहले हैं चूंकि सपा किसानों की पार्टी है इसलिए यह मेरा दायित्व है कि किसानों के समस्या को समझते हुए उसके निराकरण के लिए आगे आया जाए ।मै फिलहाल किसानों की समस्या पर ज्ञापन सौंप रहा हूं यदि किसानों की समस्या न हल हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।



उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने