त्यौहारों को दृष्टिगत शासन से नामित सचिव ने दौरा किया।

स्थलीय निरीक्षण एंव नगरपालिका के अधिकारियों कर्मचारियों को दिये निर्देश।

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के सचिव पप्पू गुप्ता नगर पालिका बलरामपुर पर स्थलीय निरीक्षण एवं सभागार में कर्मचारियों अधिकारियों की बैठक कर शान द्वारा आगामी त्यौहारों पर्यावरण दिवस गंगा दशहरा ईद उल अजहा एवं 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पालिका परिषद बलरामपुर उतरौला नगर पंचायत तुलसीपुर पचपेड़वा में कराए जा रहे साफ सफाई नालियों नालों के भी साफ सफाई की समीक्षा की गई। आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के नगर पालिका परिषद बलरामपुर उतरौला एवं नगर पंचायत तुलसीपुर पचपेड़वा में साफ सफाई नालों एंव नालियों सफाई के साथ साथ पालिका के आय बढ़ाने के निर्देश दिए। 
बैठक में अधिशाषी अधिकारी बलरामपुर,लालचंद मौर्या,उतरौला राजमणि वर्मा,तुलसीपुर प्रवीण दूवे, जे सिविल अविनाश यादव,कर निरीक्षक साधना सिंह,निर्मल लिपिक अरविंद सिंह,अनिल बाल्मीकि नागेंद्र कुमार आर्य,रामेश्वर यादव राजेश रत्नम आज लोगों ने भाग लिया।


उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
 हिंदी संवाद न्यूज 
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने