दिनांक 29 मई 2025 को केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा द्वारा विकसित "कृषि संकल्प अभियान" का विधिवत शुभा

रंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत संस्थान की दो टीमें मथुरा एवं हाथरस जिलों के कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों के सहयोग से कुल 18 ग्रामों में किसानों के साथ संवाद हेतु पहुंचीं।

गोष्ठियों के माध्यम से किसानों को खरीफ फसलों की तैयारी, भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने हेतु जैविक खादों का प्रयोग, प्राकृतिक खेती, बीज शोधन, वैज्ञानिक विधियों से पशुपालन एवं अन्य कृषि संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। इस दौरान किसानों की समस्याओं को सुनकर उन्हें वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक समाधान भी प्रदान किए गए।

मथुरा जिले में टीम का नेतृत्व संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार चेटली ने किया। उनके साथ डॉ. बी. राय, डॉ. अनुपम कृष्ण दीक्षित एवं डॉ. रविंद्र कुमार ने विभिन्न ग्रामों में आयोजित गोष्ठियों में सहभागिता की।

वहीं, संस्थान की दूसरी टीम—जिसमें डॉ. रवि रंजन, डॉ. अरविंद कुमार एवं डॉ. खुशहाल सिंह शामिल थे—ने केवीके हाथरस एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से अवगत कराया।

इन गोष्ठियों में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अपने कृषि संबंधी प्रश्नों के समाधान प्राप्त किए। यह अभियान 29 मई से प्रारंभ होकर 12 जून 2025 तक विभिन्न ग्रामों में चरणबद्ध रूप से संचालित किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने