आईजीआरएस व सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित
*बांट-माप अधिकारी की अनुपस्थिति पर डीएम ने वेतन बाधित करने का दिया निर्देश*
*बाढ़ से पूर्व शत-प्रतिशत बच्चों व पशुओं का टीकाकरण कराने के निर्देश*
आईजीआरएस व सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में 70 प्रतिशत से कम संतुष्टि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने 70 प्रतिशत से कम संतुष्टि वाले विभागों को विशेष प्रयास कर सुधार लाने को कहा। उन्होंने असंतुष्ट फीड बैक वाले विभागों को स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर जियो टैग फोटो के साथ निस्तारण आख्या को पोर्टल पर फीड करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में बांट-माप अधिकारी की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम ने उनका वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निस्तारण के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रभावी अनुश्रवण करते हुए रैंक में सुधार लाने का निर्देश दिया ताकि जनपद की रैंकिंग प्रभावित न होने पाये। उन्होंने निचले स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ऐसे सन्दर्भों केे निस्तारण की गुणवत्ता में उदासीनता व लापरवाही बरते जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने को कहा।उन्होंने सन्दर्भों के निस्तारण में संतुष्टि व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान देने को कहा और बताया कि इसी से जनपद की रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है।
डीएम ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सन्दर्भों के निस्तारण के लिए स्थलीय भ्रमण करने व निस्तारण की कार्यवाही में शासन की निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया।
सक्षम बांगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका की स्थापना तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम ने कृषि विभाग व लघु सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि अपूर्ण परियोजनाओं के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दायित्व का निर्धारण करते हुए उनके वेतन रोकने की कार्यवाही की जाय। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से पूर्व शत-प्रतिशत बच्चों व पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने
बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिले में संचालित बाढ़रोधी कार्यों को प्रत्येक दशा में बाढ़ से पूर्व पूर्ण करा लें। सी.एम. डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि श्रेणी-ए के विभाग अपना स्तर बनाये रखें तथा जिन विभागों की श्रेणी-ए से निम्न है, ऐसे अधिकारी गहन समीक्षा कर रैंकिंग में सुधार लाने का प्रयास करें। ई-आफिस की समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी विभाग को ई-आफिस के माध्यम से पत्राचार करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे विभाग जिनका वीपीएन नम्बर एलाटमेण्ट नहीं हुआ है, मेरी ओर से पत्राचार कराएं। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का शीघ्र कर्मयोगी पोर्टल पर पंजीकरण कराएं। बैठक के दौरान डीएम ने वृक्षारोपण, बहुउद्देशीय हब, फैमिली आईडी सहित बिन्दुओं की समीक्षा की ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, सम्बन्धित एसडीएम व बीडीओ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know