उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत अचलपुर चौध री में आयोजित स्टार वालीबॉल प्रतियोगिता के प्रांतीय मुकाबले में मुरादाबाद ने ग्वालियर को दो सीधे सेटों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।दूसरे लीग मैच में बाबा कलवारी बस्ती व गोरख पुर के बीच हुए, मुकाब ले में बाबा कलवारी बस्ती ने 2-1से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। वही पर आजमगढ़ व मुजफ्फरनगर के बीच हुए मुकाबले में मुजफ्फरनगर ने आजमगढ़ को दो सीधे सेटों से पराजित किया। प्रांतीय वालीबॉल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शत्रोहन प्रसाद वर्मा ने फीता काटकर खेल का उद्घाटन करते हुए, खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
शत्रोहन प्रसाद वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एक सरा हनीय कार्य है खेलों के आयोजन से आपसी भाई चारे का विकास होता खेल-कूद से शारी रिक व मानसिक विका स भी होता है। इस अव सर पर मोहम्मद अबरार खां एजाजुद दीन विनोद किशन, नितिन कुमार वर्मा, पंकज कुमार वर्मा, बरकत अली,राजेश कुमार वर्मा, विकास श्रीवास्तव, विवेक कुमार, अजीत कुमार वर्मा प्राजल वर्मा,कृष्ण कुमार वर्मा, रजत कुमार वर्मा शास्त्री,असगर अली, विष्णु गुप्त, संजय कुमार शर्मा, सुनील कुमार, बनवारी बाबू,बंश राम वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, अरविंद कुमार मिश्रा, रियाजउद्दीन, विवेक कुमा र वर्मा, राम संवारे, सुशी ल कुमार, मोहम्मद इद्रीश, सियाराम सरोज, राजेश भारती, मोहम्मद रईस, विशाल तिवारी, संदीप कुमार वर्मा सहि त गांव तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know