बलदेव – राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की बैठक स्थानीय कार्यालय पालिखेड़ा में आयोजित की गई । बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर जी के नेतृत्व में किया गया । जिसमे राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीओ ने संघठन क़ो मजबूत करने पर बात हुई । पदाधिकारियों द्वारा बूथ पर युवा क़ो जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया । इस अवसर रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर ने कहा रालोद पार्टी क़ो बढ़ाने के लिये युवाओ क़ो आगे होना होगा सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को अनुरोध किया गया कि वह अपने बूथ से लेकर जिले तक संगठन को मजबूत करने में पार्टी का सहयोग करें । और चौधरी चरण सिंह जी के विचारों तथा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री माननीय चौधरी जयंत सिंह जी के अनुसार पार्टी की फंक्शन को मजबूत करें संगठन में शक्ति होगी आपके सभी कार्य शासन और प्रशासन से करने में हमारा जिला नेतृत्व और आप सब लोगों का जो भी कार्य जिला स्तर पर शासन प्रशासन होगा । उसके करने का पूरा प्रयास किया जाएगा और सभी कार्य कार्यकर्ताओं से कराई जा सकेंगे । सभी पदाधिकारियों ने ब्लॉक प्रमुख प्रतीक भरंगर का किया जोरदार स्वागत । बैठक में राजेंद्र सिंह सिकरवार, डॉ यशपाल सिंह बघेल, कुंवर नरेंद्र सिंह, अनूप चौधरी, रामवीर सिंह भरंगर, बाबूलाल प्रमुख, नवाब सिंह पूर्व विधायक जगपाल सिंह छाता, मुकेश प्रमुख, योगेंद्र सिंह माट, अतुल सिसोदिया उर्फ़ लवी भैया, वीरेंद्र सिंह मास्टर, भगवती सिंह बघर्रा, ओम प्रकाश चौटाला, चंद्रपाल सिंह प्रधान, बबिता सिंह जाटव, चंद्रभान सिंह कुंतल, राजेश चौधरी, भिक्की प्रधान आदि मौजूद रहे ।
रालोद की बैठक में संगठन को मजबूत करने का किया आह्वान , ब्लॉक प्रमुख प्रतीक भरंगर का किया स्वागत
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know