श्रीदेवी देवीपाटन पीठाधीश्वर महंथ मिथिलेश नाथ जी महराज ने फीता काट कर एंव आरती कर किया शुभारंभ।
श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में कमलनयन शास्त्री जी के नेतृत्व एंव महेन्द्र दास के संयोजन में सम्पन्न हुआ।बलरामपुर हनुमानगढ़ी मंदिर वीर विनय चौराहे पर 22 फरवरी से श्रीमद्भागवत कथा वृन्दावन कथा वाचक रोहित शास्त्री के मधुर वाणी से प्रत्येक सायं का आयोजन के साथ 29 फरवरी को संत सम्मेलन आयोजित किया गया। मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी, हनुमानगढ़ी मंदिर के महंन्थ कमलनयन शास्त्री जी के नेतृत्व में एंव महेन्द्र दास के संयोजन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर प्रात:से हनुमानगढ़ी परिसर में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने परीक्षण कराकर दवा ली।
उक्त अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता,पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी,सदर विधायक पल्टूराम,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह,चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,विवेक कुमार सिंह गुड्डू,जिला महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता,अशोक पान्डेय,डा.देवेश श्रीवास्तव,संजय शर्मा,बृजेन्द्र तिवारी,गोमती त्रिपाठी आदि ने प्रसाद ग्रहण किया।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
बलरामपुरl
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know