उत्तर प्रदेश,
 जनपद-महराजगंज
 स्काउट व गाइडपांच दिवसीय शिविर का समापन 
समापन शिविर मेंकैंप लगाने वाले टोली का नामकलम टोली सुभाष चंद्र बोस टोली लक्ष्मीबाई पद्मावती पंख मदर टेरेसा कमल सूर्य अहिंसा अपराजिताकुल मिलाकर 13 टोलिया ने अपने कैंप लगाएजिसमें सुभाष चंद्र बोस टोली प्रथम स्थान प्राप्त की पांच दिवसी कैंपके ट्रेनरसुरेश प्रसाद तिवारी सह ट्रेनर शशांक कुमार गुप्त व अटल सिंह थेसमापन के दिन का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य अशोक भारती जी के दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम से हुआ इसके बाद सर्व धर्म कार्यक्रम का आयोजन किया गयाइसके बादकैंप लगाकर लोगों ने शिविर में प्रतिभा किया शिविर समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक बजरंग बहादुर जी ने कहा कि स्काउट गाइड आपदा प्रबंधन के गुना को सिखाने में सहायता प्रदान करती है जिससे हम समाज के लोगों का आपदा में सहयोग कर सकते हैं
प्रचारिणी शिविर का महत्व बताते हुएकहा कि शिविर से बीएड छात्रों में एनएक कौशल का विकास होता है जिससे सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित होती है B.Ed विभाग के संयोजक  आर्यन सिंह ने बताया कि शिविर शिक्षा में क्या महत्व रखता है विभाग अध्यक्ष यशवंत सिंह ने प्रति भागियों को उनके कैंप का मूल्यांकन कर उन्हें बताया कि उन्हें किस तरह इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रवक्ता डॉ मुरलीधर जायसवाल ने किया डॉ सत्य प्रकाश मौर्य और संजय विश्वकर्मा ने अपना योगदान दिया कार्यक्रम में उपस्थित जमुना बैजनाथ आदि लोग रहे!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने