फागुन शुक्ल एकादशी की रात सांँवरे सेठ के साथ श्री श्याम मित्र मंडल भगवतीगंज बलरामपुर द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया

खाटू वाले की फुल किरपा है मेरे परिवार पर,अगर तू घर आ जाय तो घर मंदिर बन जाए,गली गली ऐलान होना चाहिए हर मन्दिर में श्याम होना चाहिए,भजन गायक आकाश गुप्ता

तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा,मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,भजन गायिका अपर्णा मिश्रा

जनपद बलरामपुर भगवतीगंज नगर में श्री श्याम मित्र मंडल भगवतीगंज बलरामपुर द्वारा फागुन शुक्ल एकादशी के पावन शुभ अवसर पर श्री रामजानकी मन्दिर ठाकुर भगवतीगंज बलरामपुर में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्याम बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया जिसमें अनूप सिंघल ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें श्री राम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा में श्याम बाबा की झांकी सजाई गई जिसमें भजन गायक आकाश गुप्ता फतेहपुर बाराबंकी ने सुनाया खाटू वाले की फुल किरपा है मेरे परिवार पर, अगर तू घर आ जाय तो घर मंदिर बन जाए,गली गली ऐलान होना चाहिए हर मन्दिर में श्याम होना चाहिए,जिसमें भजन गायिका अपर्णा मिश्रा बभनान ने भजन सुनाया तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा,मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,होली आई होली आई होली आई ने शीर्षक का भजन सुनाया जिसका भक्तों ने खूब आनंद लिया व जमकर थिरके देर रात तक चले भजन संध्या में श्याम भक्तों ने फूलों की होली भी खेली जिसमें अजय अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,प्रमोद चौधरी,जगदीश अग्रवाल,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,अशोक महेश्वरी,सुशील हमीरवासिया सुनील गुप्ता,प्रतीक अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,राज कुमार गुप्ता,अंकित अग्रवाल व महिलाओ में रितु अग्रवाल,पारुल अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,अनुश्री अग्रवाल,नीतू अग्रवाल,सविता सिह,झूमा सिंह,माधुरी सिंह त्रिपाठी,जोत्यना शुक्ला पिंकी गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता,मीरा सिह,प्रतिभा श्रीवास्तव,सुधा त्रिपाठी समेत कई हजारों की संख्या महिला पुरुष बच्चे श्री श्याम भक्त मौजूद रहे
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने