बदायूं| ब्लॉक संसाधन केंद्र म्याऊँ पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री केoसीo शाक्य, खंड विकास अधिकारी म्याऊँ श्री मनीष वर्मा ,खंड शिक्षा अधिकारी म्याऊं श्री लक्ष्मीनारायण गंगवार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम के शुभारंभ पर बी ई ओ ने कहा कि बाल विकास विभाग के सहयोग से संचालित बाल वाटिका को सुसज्जित कर नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए
|कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए एसआरजी जसवीर सिंह, एआरपी नरेश कुमार अग्रवाल ,एआरपी वीरपाल सिंह ,एआरपी भानु प्रताप तिवारी ने अपने अपने विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।प्री प्राइमरी शिक्षा को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से संचालित कराने पर जोर दिया गया कार्यक्रम में प्रत्येक न्याय पंचायत से नोडल संकुल शिक्षक एवं प्रत्येक न्याय पंचायत से उपस्थित पांच -पांच निपुण बच्चों,को पुरस्कृत किया गया वहीं उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मुख्य सेविका विंध्यवासिनी जी एवं को लोकेटेड आंगनबाड़ी केदो के नोडल शिक्षक एवं को लोकेटेड ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know