राजकुमार गुप्ता 
मथुरा| मिट्टी खनन माफिया के लिए महावन तहसील क्षेत्र एक हब बन चुका है, महावन क्षेत्र के प्रेम नगर में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर प्रशासन द्वारा एक जेसीबी पकड़ी तथा प्रशासन के सामने से ही खनन कर रहे माफिया अपने डंपर लेकर फरार हो गए और नायब तहसील दार केवल मूक दर्शक बन देखती रह गई|
 मामला गुरुवार की रात्रि  करीब 1:30 बजे का है जब अवैध खनन की शिकायत पर नायब तहसीलदार साविका शर्मा अपने ड्राइवर और एक गार्ड को लेकर बिना पुलिस को सूचना दिए खनन स्थल पर पहुंची| जहां उनको खनन कर रही जेसीबी हाथ लगी और करीब आठ डंपर सहित मिट्टी माफिया फरार हो गए तथा रास्ते में नायब तहसीलदार से जेसीबी को छुड़ाने का प्रयास किया गया जिसकी सूचना इलाका पुलिस को दी गई सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस में जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया| 
एसडीएम शास्वत त्रिपुरारी ने बताया कि अवैध मिट्टी खाने की शिकायत पर गुरुवार की रात्रि करीब 1:30 बजे नायब तहसीलदार साविका शर्मा ने अवैध खनन कर रही जेसीबी को पकड़ा है तथा आठ डंपर फरार हो गए खनन कर रहे माफियाओं पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी| जेसीबी को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है|
थाना प्रभारी आशा चौधरी ने बताया कि जेसीबी पकड़े जाने की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तथा अवैध खनन में पकड़ी जेसीबी को अपने कब्जे में लिया उनके पहुंचने से पहले ही खनन माफिया भाग खड़े हुए | तहरीर मिलने पर खनन माफियाओं पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा|

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने