राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा है कि हिंदू पक्षकार द्वारा पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से आरटीआई के तहत जवाब मांगा गया था कि पहले यहां पर प्राचीन केशव कटरा मंदिर था ,उस मंदिर की स्थिति क्या थी ,तो एएसआई  पुरातन विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में जवाब  दिया है कि यहां पर पहले अंग्रेजों का शासन काल था 1920 में, अंग्रेज सरकार के बजट में जो लिखा हुआ है वही पुरातत्व विभाग के अधिकारियों द्वारा आरटीआई के द्वारा जवाब में  अपना जवाब दिया है कि यहां पर पहले प्राचीन कटरा केशव देव का मंदिर था, उस मंदिर को तोड़कर के मुस्लिम समाज ने मस्जिद बनाई है, इस रिपोर्ट से बहुत बड़ा खुलासा हो गया है ,इससे स्पष्ट हो गया है कि यहां पर पहले मंदिर था ,उसके बाद में मस्जिद बनी है। हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि इस रिपोर्ट को हम माननीय इलाहाबाद न्यायालय में दाखिल करेंगे जिससे न्यायालय को भी पता चल सकेगा कि यहां पहले मंदिर था मस्जिद बाद में बनी है। एएसआई सरकारी एजेंसी है , इससे  स्पष्ट हो गया है कि सरकारी एजेंसी एएसआई द्वारा भी मान लिया गया है कि यहां पर पहले मंदिर था, अंग्रेजी  हुकूमत में 1920 में जो गजट पेश किया गया था उसमें भी स्पष्ट लिखा हुआ है कि मुगल शासको द्वारा उनके वंशजों ने अवैध कब्जा करके कटरा  केशव देव मंदिर को तोड़कर के यहां पर ईदगाह मस्जिद बनाई, हिंदू पक्षकार ने कहा कि  यह हिंदू पक्ष के लिए बहुत बड़ा सबूत मिल गया है, इस सबूत के आधार पर ही न्यायालय को फैसला देने में आसानी होगी। अब वह दिन दूर नहीं जब मथुरा और काशी में भी सर्वे के आधार पर सबूत के आधार पर जीत होगी। मुस्लिम पक्ष को अब मान जाना चाहिए कि सरकारी एजेंसी एएसआई द्वारा जो रिपोर्ट बना कर दी गई है उससे स्पष्ट हो गया है की मस्जिद अवैध कब्जा है। मंदिर पहले था मस्जिद बाद में बनी है ,उन्होंने कहा कि हिंदू पक्ष आज बहुत खुश है , इस रिपोर्ट देखकर, एएसआई के जवाब देखकर ऐसा लग रहा है कि अब हमारी जीत जल्दी हो जाएगी। और न्यायालय में भी जब  यह सबूत जमा करेंगे तो हिंदू पक्ष की जीत निश्चित होनी चाहिए, मुस्लिम पक्ष के पास भी कोई ऐसा सबूत नहीं है जिससे यह साबित कर सके कि यह अल्लाह का घर है, लेकिन हिंदू पक्ष ने  इस प्रकार के अन्य सबूत भी न्यायालय में जमा कर दिए हैं जिससे यह साबित होता है कि यहां पर हमारे श्री कृष्ण भगवान का घर है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने