संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही :- भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के आह्वान पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रमेश चंद जाटव के निर्देशन में 567 जिलों में ज्ञापन  के अंतर्गत जिला कलेक्टर के माध्यम से जिला सिरोही से बहुजन क्रांति मोर्चा जिला  संयोजक एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला संयोजक एडवोकेट दशरथ सिंह आढ़ा,  इंडियन लीगल प्रोफेशनल एसोसिएशन जिला संयोजक आनंद देव सुमन के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 
जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा एडवोकेट सुंदरलाल मोसलपुरिया ने बताया कि भारत में लोकतंत्र बचाने के लिए तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने हेतु ईवीएम मशीन को हटाकर बैलट पेपर से चुनाव करवाया जाए ताकि भारत में आम जनता का लोकतंत्र पर विश्वास बना रहेगा।  ऐसा करने के लिए चुनाव आयोग को बाध्य किया जाए यदि चुनाव आयोग के द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो लोकतंत्र बचाने के लिए भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले ईवीएम के विरोध में, आने वाले समय में आंदोलन को और ज्यादा गतिशील,व्यापक और तीव्र बनाया जाएगा । आगामी 10 जनवरी को ईवीएम के विरोध में जिला मुख्यालय सिरोही पर धरना प्रदर्शन आयोजित होगा। 
ज्ञापन के दौरान निम्न संगठनों के पदाधिकारी ने समर्थन दिया जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा एडवोकेट सुंदरलाल मौसलपुरिया, एडवोकेट भंवर सिंह देवड़ा, एडवोकेट आनंद देव सुमन (ILPA), एडवोकेट रामलाल राणा, एडवोकेट दशरथ सिंह आढ़ा जिला संयोजक पिछड़ा वर्ग मोर्चा सिरोही, एडवोकेट नरेंद्र पाल सिंह राव, एडवोकेट शैतान भाटी, एडवोकेट संजय माली, एडवोकेट हरिओम दत्ता, एडवोकेट कलीम अव्वल एडवोकेट गोविंद राणा, एडवोकेट प्रफुल्ल माली, गोपाल परमार आजाद समाज पार्टी (पूर्व प्रत्याशी विधानसभा)आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने