जौनपुर। दीपावली पर्व पर समाजसेवी अन्ना ने बांटी खुशियां
मीरगंज,जौनपुर। दीपावली पर सभी अपने घरों में परिवार के साथ अपने अपने बच्चो को इस त्योहार को बेहतर बनाने के लिए नए कपड़े,मिठाइयां,दिप और माला फूल साथ मे बच्चो के लिए पटाखे भी बाजारों से लेकर अपने परिवार के साथ मानते हैं।
लेकिन समाज सेवी जज सिंह अन्ना पहले अपने परिवार के साथ नही बल्कि गरीब बच्चो और बनवासियो को भी दीपावली के त्योहार को बेहतर बनाने के लिए सुबह से कसेरवा बसेराव,कमासिन, गांव के डेरे पर पहुंच कर मिठाइयां और कपड़े पटाखे बाटे। जिसे पाकर गरीबो के चेहरे पर खुशिया देखने को मिली, वही ठंढ में गरीबो को कम्बल भी देने का वादा किया है। जज सिंह अन्ना विधानसभा के लिए एक बेहतर समाजसेवी के रूप में जाने जाते है जो आज भी वह एक पुरानी सायकल से कोई भी समस्या होती है वँहा पहले पहुंच कर उनके अधिकारों के लिए अडिग रहते हैं और क्षेत्र की समस्याओं के हर बिंदुओं पर अपनी पैनी नजर रखते हैं। जनता की समस्या को दूर करते हैं जिससे काफी कार्यो को जज सिंह अन्ना ने करा दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know