राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक /सम्मान समारोह में स्वागत उद्बोधन अतुल जिंदल जिलाध्यक्ष उपज मथुरा ने किया|  इस कार्यक्रम में पत्रकारों के हित के लिए रणनीति बनाई गई। जिसमें प्रदेश भर से पत्रकारों ने भाग लिया। स्थानीय एक होटल में आयोजित बैठक में प्रदेश के गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि समस्याए वहाँ पैदा होती जहां हम अपनी लाइन से भटक जाते हैं, पत्रकार ही सही मायने में लोकतन्त्र के सच्चे प्रहरी के रूप में कार्य करता है। पत्रकारों के अलावा कोई भी लोकतन्त्र का प्रहरी हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आज देश में अनेक निर्णयों से भारतीय संस्कृति को पूरी तरह से विकृत रूप ला खड़ा किया है, पत्रकारों के ऊपर यह जिम्मेदारी है कि वह भारतीय संस्कृति के साथ हो रहे कुठाराघात को पूरी ईमानदारी के साथ जनता के सामने उसकी व्याख्या करें।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपनी विश्वसनीयता बनाये रखने की जरूरत है। आज भी जो सही मायने में पत्रकारिता कर रह उनका समाज में एक अलग सम्मान है, यदि वह कुछ लिख दें तो उसे शासन, प्रशासन तथा सरकार गम्भीरता से लेता है।
चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि देष में पत्रकारिता की बदोलत बहुत सारे खुलासे हुए हैं, पत्रकारों की बजह से हेमराज को पूरी दुनिया में सम्मान मिला पत्रकार नहीं होते तो २ लाख करोड़ के घोटालों का खुलासा नही हो पाता, देश में इमरजेन्सी के बाद में देश के हालातों का खुलासा भी पत्रकारों ने ही किया था। सच्चाई को सच्चाई के साथ ही पेश किया जाना चाहिए, सिर्फ आलोचना ही हमारा विषय न हों। आज हर क्षेत्र में समय के परिवर्तन के साथ जमीन आसमान का फर्क हो गया है, पत्रकार समाज का सही दर्पण और सही स्थिति को दिखाने का काम करें और हिम्मत के साथ सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करें।
राष्ट्रीय महासचिव सुरेश शर्मा ने कहा कि देश की पत्रकारिता में एक बदलाव आया है, पत्रकारिता को एक ऐसी दिशा में लाकर खड़ा किया जाये जिससे देश और प्रदेश के निर्माण की बात हो सके और हमें पत्रकारों के भविष्य के प्रति चिन्तित होने की आवश्यकता है। हम उनके किस प्रकार के भविष्य की तलाश कर रहे हैं, तथा जनता पत्रकार के विषय में क्या सोचती है तथा उससे क्या चाहती है, आज बड़ा सवाल है कि पत्रकार की विश्वसनीयता क्या है, हमारी जिम्मेदारी सिर्फ सरकार, मंत्री या व्यूरोक्रेट के लिए लिखने के लिए नहीं है, जो अच्छा काम करे उसकी प्रसंशा होनी चाहिए अगर कोई गलत काम करे तो वह भी लिखा जाना चाहिए। आज सोशल मीडिया सशक्त माध्यम बन गया है जो लोगों तक अपनी बात को त्वरित सार्वजनिक करने काम कर रहा हैं। यह मीडिया भी सबसे ज्यादा निगरानी रखने वाला तंत्र बन गया है। मीडिया को अपनी शक्ति को पहचानें की आवष्यकता है।
उपज प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार आज बदलती परिस्थति से प्रभावित हो रहे हैं। पत्रकार को अपनी विश्वसनीय को बनाये रखने क आवश्यकता है, सोशल मीडिया पर आने वाली खबरों को हमें जांच परख कर आगे बढ़ाना चाहिए, इस वात का ख्याल रखें कि उसकी खबरों को पूरी तरह जांच कर ही बनायें, कार्यकारिणी की बैठक में उन पत्रकारों को पेंशन दिये जाने पर जोर दिया गया जो साठ साल से ऊपर के हो चुके हैं लम्बा प्रकारिता का अनुभव जिनको है।
प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने कहा उपज पत्रकार हित के मुद्दे लगातार उठा रही है। हमारी मांगों पर सरकार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने पत्रकारों की पेशेगत समस्याओं को भी उठाया। पत्रकारों की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा स्थिति गंभीर है, इस पर सरकार और समाज दोनों को ध्यान देना चाहिए। समारोह में उपाध्यक्ष डा फलकुमार, हरेंद्र चौधरी , अजीत नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष बालमुकुंद तिवारी , जिला कमांडेंट शैलेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह, पत्रकार मनोज चौधरी ने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत उपज के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार जिंदल ने किया। 
बैठक के उद्घाटन सत्र में स्थानीय वरिष्ठ  पत्रकारों और मथुरा जिला कार्यकारिणी का सम्मान किया गया। 
उद्घाटन सत्र के बाद कार्यकारिणी बैठक हुई। 
इस अवसर पर महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने उपज की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही उपज की पत्रिका ‘‘उपज संदेश’’ का भी विमोचन प्रदेश के केविनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रदेश के कमल अग्रवाल जिलाध्यक्ष संभल सहित हर जनपद से आये पत्रकारों ने इसमें भाग लिया।मनोज चौधरी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने अपने विचार प्रस्तुत किए |  ठाकुर विष्णु पहलवान जिला महासचिव उपज मथुरा ने समापन पर आभार भाषण दिया|कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर अखिलेश यादव ने किया|

पत्रकारों पर झूठी FIR दर्ज होने और पत्रकार विरोधी शासनादेश पर उपज ने पारित किए प्रस्ताव
उपज की कार्यकारिणी बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए। इनमे पत्रकारों पर झूठी रिपोर्ट दर्ज होने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई तथा मांग की गई की झूठी एफ आई आर जहां जहां दर्ज की गई हैं वे सभी वापस हों। साथ ही शाहजहांपुर में उपज अध्यक्ष के दर्ज मामले को अत्यधिक चिंताजनक बताते हुए। सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई। उपज अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने घोषणा की कि वे स्वयं शाहजहांपुर जायेंगे।
दूसरा प्रस्ताव प्रदेश के प्रमुख सचिव की ओर से जिला अधिकारियों को जारी आदेश को भी वापस लेने की मांग पर पारित किया गया। इस आदेश को पत्रकार विरोधी बताया गया। बैठक में सभी जिलों के अध्यक्षों ने अपने जनपद की रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

उपज प्रदेश भर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाएगा
कार्यकारिणी बैठक में निर्णय लिया गया कि उपज की सभी इकाइयां आगामी 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजन करेंगी।

सुनीता उपाध्याय महिला शाखा संयोजक बनी
गाजियाबाद की वरिष्ठ पत्रकार सुनीता उपाध्याय को उपज की महिला शाखा का प्रदेश संयोजक बनाया  गया है। इस पद पर उनके मनोनयन की घोषणा प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने बैठक में की।

मथुरा इकाई को आभार प्रस्ताव
कार्यकारिणी ने सफल बैठक के लिए आयोजक इकाई को आभार व्यक्त करते हुए प्रस्ताव पारित किया। विशेष रूप से जिला अध्यक्ष, महामंत्री और सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने