अयोध्या। श्रीरामजन्म महोत्सव में रामलला के जन्म की बधाईयों से अयोध्या के मंदिरों में धूम। 10 हजार मंदिरों में 1 लाख भक्त और संत श्रीरामचरित मानस का कर रहे पाठ। महोत्सव में चारों तरफ भगवान श्रीराम के नाम, गुण.लीला और धाम की 100 से ज्यादा जगहों पर चल रही कथाएं। कनक भवन,लक्ष्मण किला,श्रीरामवल्लभाकुंज,सियाराम किला, हनुमत निवास,गहोई मंदिर,जानकी महल ट्रस्ट,दशरथ महल, जानकीघाट बड़ा स्थान, बड़ा भक्तमाल, रंगमहल आदि मंदिरों में बधाई का छाया आनंद। रामवल्लभाकुंज, हिन्दू धाम, दशरथ महल, लक्ष्मण किला, रामकथा कुंज, सियाराम किला, रामहर्षण कुंज, पंचमुखी हनुमान मंदिर,रामर्चन मंदिर मैदान में चल रही रामकथा। अशर्फी भवन में भागवत कथा का हो रहा आयोजन।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know