उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज
फरेंदा आनंद नगर कल दिनांक 28 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को व्यापारी कल्याण कृषि मंडी समिति फरेंदा द्वारा मासिक बंदी रहने के दौरान कुछ व्यापारियों के द्वारा बंदी का विरोध किया गया 
 ज्ञातव्य हो की मासिक बंदी से 1 सप्ताह पूर्व से ही मंडी परिषद प्रांगण में लाउडस्पीकर से समस्त किसानों एवं व्यापारियों को प्रसारण कर सूचित कर दिया जाता है कि महीने के अंतिम कार्य दिवस को सभी सब्जी एवं फल की दुकानें बंद रहेंगी अतः फरवरी के अंतिम हफ्ते में भी यह सूचना लाउडस्पीकर के उद्घोष द्वारा सबको प्रसारित कर दिया गया इसके विरोध में कक्षा व्यापारी विरोध में खड़े हो गए पूरे नगर में ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर या भ्रामक खबर फैलाई गई कि 28 फरवरी को सब्जी एवं फल मंडी संपूर्ण रुप से खुली रहेगी ऐसी सूचना मिलने पर व्यापारी कल्याण कृषि मंडी समिति फरेंदा के अध्यक्ष श्री हजरत अली द्वारा रोका गया और मंडी में कोई अराजक स्थिति 9:00 पैदा हो और शांति व्यवस्था बनी रहे यह सूचना स्थानीय थाना को दे दिया गया
सुबह मंडी खुलने पर दो व्यापारियों द्वारा बंदी के विरोध में अपना दुकान खोला जिसका समस्त व्यापारियों ने प्रबल विरोध किया जिसके फलस्वरूप उन्हें भी अपनी दुकान बंद करनी पड़ी
अंततः मासिक बंदी पूर्ण रूप से सफल रहा तथा मंडी एवं बाजार के सभी व्यापारियों ने श्री हजरत अली को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा प्रशंसा व्यक्त किया।
और मंडी समिति के अध्यक्ष हजरत अली जी ने सभी पूरे नगर के व्यापारी एवं मंडी समिति के व्यापारियों को कोटि-कोटि धन्यवाद दीया और बाजार के नगर के पूरे व्यापारी भाई श्री हजरत अली जी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे चले जिसमें
मनोज जयसवाल जी राजा सिकंदर मोहम्मद फिरोज विशाल जयसवाल अभिषेक सिंह अब्दुल महबूब एवं समस्त व्यापारी घर उपस्थित रहे।

खबर से असर तक पल-पल की खबर सबसे पहले आपके पास

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने