उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा शिकारगढ़ में पीएम आवास योजना में पात्रों को छोड़कर आपात्रों को आवास योजना का लाभ दिए जाने का आरोप लगाते हुए बृजमनगंज के शिकारगढ़ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
 ग्रामीणों ने कहा कि गांव में आवास दिए जाने के नाम पर धन उगाही की जा रही है योजना के तहत पात्र लोगों को योजना की सूची से बाहर कर दिया गया है,
जिसमें गांव के लोगों नें ही अपनी समस्या का समाधान करवाने के लिए न्याय की गुहार लगाई!
गांव में जरीना, रामवृक्ष, रामसेवक, परमेश्वर, राम प्रसाद जयकरन आदि को सूची से बाहर किया गया है वहीं पर ग्राम सभा शिकारगढ़ के प्रधान के द्वारा अपने ही खास लोगों को आवास दिया जा रहा है व पात्र लोगों को नहीं दिया जा रहा है! पात्र लोगों से धन उगाही भी किया जारहा है,

 आए दिन विवादों से शिकारगढ़ ग्राम सभा घिरा रहता है प्रधान पात्रों को छोड़कर के आपात्रों को आवास देने का कार्य कर रहे हैं!
साथ ही साथ शिकरगढ ग्राम सभा में घोटाले का भी मामला प्रकाश में आया था लेकिन उसको BDO के द्वारा दबा दिया गया
इस मामले को BDO के संज्ञान में भी डाला गया है मगर BDO की मिली भगत से शिकारगढ़ में पत्रों को आपात्र घुसित किया गया है!
 सैकड़ों ग्रामवासियों नें न्याय की गुहार लगाई है!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने